शासकीय कार्यों हेतु वाहन संबंधी निविदा आमंत्रित
शहडोल 24 मई 2021-प्रभारी अधिकारी (स्टोर) जिला पंचायत शहडोल ने जानकारी दी है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत अधिकारियों संभाग, जिला एवं जनपद स्तर के कार्यालयीन उपयोग एवं शासकीय कार्यों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु वाहन, इनोवा, टाटा सफारी, स्कार्पियो, बोलेरो, टाटा सुमो एवं अन्य वाहनों को किराए पर लिए जाने की आवश्यकता हैै। साथ ही कार्यालयीन उपयोग हेतु फोटोकॉपी, मल्टीकलर मुद्रण कार्य एवं वाइंडिंग कार्य के लिए दरें निर्धारित की जानी है। जिस हेतु 17 मई 2021 तक निविदा आमंत्रित की गई थी, कोरोना की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए अब निविदा फार्म कार्यालय जिला पंचायत शहडोल में 9 जून 2021 तक कार्यालयीन समय 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैंैं। एवं निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून 2021 दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित की गई है अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत कार्यालय शहडोल में संपर्क कर सकते हैं।