मानपुर में भूमाफियाओं का आतंक, तालाब और ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा

0
(जय प्रकाश शर्मा)
मानपुर। जनपद पंचायत  मुख्यालय में भूमाफियाओं का आतंक चरम पर पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे वन तालाब और मंदिरहा तालाब का अस्तित्व लगातार खतरे में है। जल संरक्षण के लिए सरकार भले ही जगह-जगह मुहिम चलाकर तालाबों की साफ-सफाई करवा रही हो, लेकिन मानपुर के ये ऐतिहासिक तालाब अवैध कब्ज़ों और प्लाटिंग की भेंट चढ़ते जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाबों की मेढ़ को तोड़कर प्लाटिंग कर अवैधानिक रूप से रजिस्ट्री की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मानपुर खसरा नंबर 716/717/718 में निवासी कमलेश गुप्ता द्वारा तालाब की भूमि पर कब्ज़े की कोशिश की जा रही है।
सबसे बड़ी विडंबना यह है कि मानपुर मुख्यालय में एसडीएम और अन्य प्रशासनिक दफ्तर मौजूद होने के बावजूद शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।
अवैध कॉलोनियों का जाल
इसी तरह मानपुर के बरबसपुर मोहल्ले स्थित गणेश नगर में भी अवैध कॉलोनी का निर्माण कर प्लॉट बेचे गए हैं। बिना कॉलोनाइज़र लाइसेंस के बनाई गई इस कॉलोनी में न तो सड़क का निर्माण कराया गया और न ही नालियों का। केवल ज़मीन को समतल कर प्लाटिंग कर दी गई और औने-पौने दाम पर भूखंड बेच दिए गए।
विभागीय अधिकारियों ने इस कॉलोनी की बिक्री पर रोक लगाने और संबंधित भू-माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है।
मानपुर क्षेत्र के लोग मांग कर रहे हैं कि शासन-प्रशासन तत्काल प्रभाव से तालाबों और सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे, ताकि प्राकृतिक जल स्रोत और पर्यावरण संरक्षित रह सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed