श्री भूमि प्रकट् शारदा माता का 52वां अवतरण उत्सव आज धूमधाम से मनाया गया

श्री भूमि प्रकट् शारदा माता का 52वां अवतरण उत्सव आज धूमधाम से मनाया गया
कटनी।। श्री भूमि प्राकट्य शारदा माता 52वां अवतरण उत्सव आज धूमधाम से मनाया गया जिसमें दोपहर 12 बजे प्राकट्उत्सत दोपहर बजे विशाल भंडारा शाम 8: बजे महाआरती का आयोजन शाम 6 बजे छप्पन भोग का आयोजन व रात्री 9: से बजे विशाल देवी जागरण जबलपुर की प्रसिध्द गायिका प्रीति सरगम द्वारा प्रस्तुत किया गया विशेष रूप से किन्नर आखाड़ा की मधमण्डलेश्वर भारत सरकार द्वारा दर्जा प्राप्त मंत्री कुशलया नंदगिरी (टीना माँ) एवं प्रयागराज से ब्रम्हचारी जी महराज का आगमन हुआ आयोजनों में भंडारा देवी जागरण का आयोजन देशराज गुप्ता एवं यशोदा गुप्ता द्वारा किया गया इस दौरान भक्तजन श्रीराम गुप्ता, अमित गुप्ता, सुमित गुप्ता (रिंकू) श्री प्रकाश नागपुर, मुकेश गुप्ता रायपुर, रूपाली समता, लक्ष्मी, श्री प्रिया, कौशिक, अक्षत अनवेशा नित्या, प्रकाश रजक अनुप्रिया, चमनलाल, कल्पना, शिवम, रानी, सेल, धर्मेश, मुन्ना, कुन्जीलाल, राहुल, चेतराम, सुभाष, संदीप, गुड्डा, विनोद, कन्हैया भैया शोनू, राजकुमार, मनमोहन गुप्ता (गोंदिया) एस डी एम प्रदीप मिश्रा महापौर प्रीति सूरी एवं व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय गुप्ता अन्य भक्त ने माता की के दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण किया l