सुनहरा भटगवाँ जंगल मे छिपा था हत्या के प्रयास का आरोपी पुलिस किया गिरफ्तार

0

सुनहरा भटगवाँ जंगल मे छिपा था हत्या के प्रयास का आरोपी पुलिस किया गिरफ्तार
कटनी।। 23 मार्च 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गुबराधरी के राम सिंह गोंड को ग्राम ढेडी का सियाराम लुनिया के द्वारा बका से हत्या करने की नियत से गले व हाथ मे चोट पहुंचाई गईं हैं। सूचना पर जिला अस्पताल मे जाकर घायल राम सिंह गौड पिता ओरन सिंह गौड उम्र,55 वर्ष निवासी गुबराधरी थाना माधवनगर से पूछताछ की गईं जिसमे उसने बताया कि 23 मार्च रविवार को सुबह 11:00 बजे
सियाराम लुनिया के खेत में बनी मड़ई के पास महुआ बीनने की बात बोलने पर से आरोपी के द्वारा धारदार बके से हत्या करने की नियत से गले मे व दाहिने हाथ की ऊँगली मे चोट पहुंचाई। रिपोर्ट पर जिला अस्पताल कटनी मे 0/25 धारा 296, 109(1) 351(2) बी,एन,एस 3(2) V(क) 3(1)द 3(1)ध एसटी/एस,सी/एक्ट का कायम कर थाना माधवनगर मे असल अपराध क्र 284/25 धारा 296,109(1) 351(2) बी,एन,एस 3(2) V(क) 3(1)द 3(1)ध एसटी/एस,सी/एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। मामला एससीएसटी एक्ट का होने से पुलिस अधीक्षक के द्वारा विवेचना अधिकारी डीएसपी अजाक प्रभात शुक्ला को नियुक्त कर आदेश पत्र क्र/पु,अ/कटनी/रीडर 312/25 दिनांक 23/03/25 के पालन मे आरोपी की तलाश पता साजी की गई जो आरोपी सुनहरा भटगवाँ जंगल से पकड़ा गया। पूछताछ मे सियाराम लुनिया पिता स्वः बृजलाल लुनिया उम्र,45 साल निवासी ढेडी थाना माधवनगर ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के पास से घटना मे प्रयुक्त बका जप्त कर गिरफ्तार कर जेआर पर बिशेष न्यायालय कटनी के समक्ष पेश किया गया जो माननीय न्यायालय से आरोपी का जेल भेज दिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन और नेतृत्व में थाना प्रभारी माधवनगर रूपेन्द्र सिंह राजपूत,पुलिस चौकी प्रभारी नेहा मौर्या,कमलेश्वर शुक्ला मनीष असैया, देवेश कुमार, अरविंद कुशवाहा, बकील यादव के सहयोग से हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पकड़ने में मिली सफ़लता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed