तीन माह से फरार दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
 
                तीन माह से फरार दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
कटनी।। थाना बड़वारा पुलिस ने तीन माह से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादिया द्वारा दिनांक 4 जुलाई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आरोपी मोहित यादव पिता नन्हे यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम रोहनिया थाना बड़वारा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए तथा जान से मारने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 69, 351(2) भारतीय न्याय संहिता एवं धारा 3(2)(V) अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की थी। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। थाना प्रभारी उनि के.के. पटेल के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने लगातार तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी की तलाश की और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
 
                                             
                                             
                                             
                                        