वृद्ध से दुष्कर्म करने वाला आरोपी चंद घंटो में धराया

0

(Anil Tiwari+7000362359)

शहडोल। कोतवाली पुलिस को 13 जनवरी को सूचना मिली थी कि 12 जनवरी को 92 वर्षीय महिला जबलपुर से ट्रेन में बैठकर देर रात शहडोल स्टेशन पहुॅची थी। रात्रि में स्टेशन में ही विश्राम करने के वाद सुबह रेल्वे फाटक के पास से वंधवाबाडा अपने रिश्तेदार के यहां आटो से जा रही थी। आॅटो वाले ने महिला को अंतरा में उतार दिया था। वहाॅं से महिला द्वारा मोटर सायकिल से जा रहे एक अज्ञात व्यक्ति से बंधवाबाड़ा ले जाने हेतु कहा गया। उक्त अज्ञात व्यक्ति ने महिला को ग्राम वंधवाबाडा ले जाने के नाम पर अपनी मोटर सायकल में बैठा लिया। कुछ दूर आगे ले जाकर व्यक्ति ने गाडी अंतरा जंगल की ओर मोड़ दी और उसी जंगल में वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म किया है। सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 376, 366 भादवि0 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम कर आरोपी की पतासाजी प्रारम्भ की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अति0 पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य एवं उ.पु.अ. मुख्यालय राघवेन्द्र द्विवेदी के द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी एवं पतासाजी हेतु तत्काल विभिन्न टीमें गठित कर थाना प्रभारी कोतवाली उनि सुभाष दुबे को विस्तृत निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध 10,000 रुपये एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा 30,000 रुपये का ईनाम उदघोषित किया गया।
आऱोपी की पता तलाश के दौरान घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये व ग्राम जुगवारी, बंधवाबाड़ा, चंदनिया, अंतरा, अंतरी, झगरहा, खौहाई में आऱोपी के हुलिया के आधार पर थाना कोतवाली से अलग-अलग टीमें बनाई जाकर आरोपी की पता तलाश की गई। आरोपी के हुलिये के आधार पर संदेही भगवन्ता कोल उर्फ संजू कोल पिता स्व0 बिकई कोल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम अंतरा थाना कोतवाली को भौतिक परिस्थिति जन्य साक्ष्य व साक्षियों के कथनों के आधार पर हिरासत में लिया गया। जिससे घटना के संबंध पूछताछ की गई जो भगवन्ता कोल द्वारा घटना दिनांक को घटना कारित करना स्वीकार किया, जिसे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व अन्य सामग्री जप्त की गई है। अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के नेतृत्व में पुलिस की विभिन्न टीमें पूरी रात्रि प्रयासरत रही जिसके परिणामस्वरूप अज्ञात आरोपी को चंद घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

सम्पूर्ण कार्यवाही में उ0पु0अ0 मुख्या राघवेन्द्र द्विवेदी, उ.पु.अ. महिला सेल सुश्री अंकिता सुल्या, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक सुभाष दुबे, उप निरीक्षक वैष्णवी पाण्डेय, सउनि कामता पयासी, सउनि रामराज पाण्डेय, सउनि सुरेश कुमार, प्रधान आरक्षक महेन्द्रपाल शुक्ला, दिनेश केवट, जान सिह, ठाकुरदास, सुनील शर्मा, आऱक्षक पुरूषोत्तम, आरक्षक उमेश तिवारी, रौनक पवार, धनजी यादव, अजीत यादव, मप्रआर सोनी नामदेव, म.आऱ.चम्पा सिंह एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed