मुर्गी पोल्ट्री फार्म के पीछे आरोपी कर रहा था शराब का विक्रय अवैध रूप से बडी मात्रा में शराब के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही, एन.के.जे.पुलिस ने जब्त की 28620 रूपए की शराब

मुर्गी पोल्ट्री फार्म के पीछे आरोपी कर रहा था शराब का विक्रय
अवैध रूप से बडी मात्रा में शराब के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही, एन.के.जे.पुलिस ने जब्त की 28620 रूपए की शराब
कटनी ॥ एनकेजे पुलिस को अवैध शराब के मामलें में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है । जिसमे कुल 318 पाव शराब जब्त की गई है जिसकी अनुमानित कीमत 28620 रूपए आंकी गई है। शराब की विक्रय करते आरोपी पकड़ा गया । इस संबंध मे प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस महानिदेशक जोन जबलपुर उमेश जोगा व पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, मनोज केड़िया अति पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं श्रीमति ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में थाना एनकेजे प्रभारी को बड़ी सफलता मिली है।
थाना प्रभारी एनकेजे के आदेशानुसार सउनि सहपाल परतेती अपने स्टाफ प्रआर गणेश दत्त मिश्रा, प्रआर आरिफ हुसैन को सूचना मिली की गुबराधरी के मुर्गी पोल्ट्री फार्म के पीछे बने एक कमरे के अंदर विकास सिंह पिता हृदय सिंह उम्र 20 साल निवासी गुबराधरी अत्याधिक मात्रा में शराब रखा हुआ है और शराब की विक्री कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दबिश देकर मुर्गी पोल्ट्री फार्म के पीछे बने कमरे को घेराबंदी कर एक लड़के को पकड़ा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। आरोपी के कब्जे से 2 बोरिया मिली जिन बोरियों में देशी मसाला लाल 318 पाव शराब कीमती 28620 रू. जप्त की गई । आरोपी के विरुद्ध थाना एनकेजे कटनी में अप०कं० 440 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।