नौकरी दिलाने के नाम पर ठग करने वाला आरोपी गांधीनगर ललितपुर उ.प्र.से गिरफ्तार , विजयराघवगढ़ पुलिस द्वारा वेलनेस हेल्थ केयर कंपनी से हितग्राहियों दिलाये गये 1,40,000/- रूपया

0

नौकरी दिलाने के नाम पर ठग करने वाला आरोपी
गांधीनगर ललितपुर उ.प्र.से गिरफ्तार , विजयराघवगढ़ पुलिस द्वारा वेलनेस हेल्थ केयर कंपनी से हितग्राहियों दिलाये गये 1,40,000/- रूपया

कटनी ! विजयराघवगढ़ इलाके में ठगों ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं से करीब 49 व्यक्तियों द्वारा कंपनी को 1,40,000/- रूपये जमा किये गये थे। विश्वास जीतने के लिए आरोपी उन्हें तरह तरह के आश्वासन दिया ! फर्जीवाड़े का पता चलने पर पीड़ितों ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी फरार हों गया ! परेशान होकर युवाओं ने शिकायत पुलिस से की। छानबीन के बाद गांधीनगर ललितपुर उ.प्र. थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच प्रारंभ की ।
पुलिस के मुताबिक, गांधीनगर ललितपुर उ.प्र. इलाके में रहने वाला हाल पता शीतल पैराडाईज भोपाल की तलास कर उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया पुलिस द्वारा बताया गया की आवेदिका नम्रता तिवारी एवं अन्य लोगों द्वारा वेलनेस हेल्थ केयर में दवाई वितरण के कार्य हेतु जाब करने के नाम पर वेलनेस हेल्थ केयर के डायरेक्टर आशीष नामदेव निवासी गांधीनगर ललितपुर (उ.प्र.) हाल पता शीतल पैराडाईज भोपाल के द्वारा वेलनेस हेल्थ केयर कंपनी में रकम जमा कराने के नाम पर लोगों से 1,40,000/- रूपये एकत्र किए ! बेरोजगार युवा आशीष नामदेव के झांसे में आ गए। आरोपियों ने किसी से 10 हजार , किसी से 5 हजार रुपये ले लिये और जल्द ही नौकरी लगवाने की बात करते रहे। काफी दिन बीतने के बाद भी नौकरी नहीं लगी तो महिलाये व युवक दबाव बनाने लगे। मुख्य आरोपी ने कहा कि वह उनकी नौकरी लगवा देगा। जब फर्जी होने का पता चला तो शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर जाँच प्रारंभ की!
शिकायत की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधिक्षक सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शिखा सोनी के नेतृत्व में थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ सुधाकर बारसकर एवं पुलिस स्टाप के द्वारा वेलनेस हेल्थ केयर के डायरेक्टर आशीष नामदेव निवासी गांधीनगर ललितपुर (उ.प्र.) हाल पता शीतल पैराडाईज भोपाल की तलास कर उपरोक्त लोगों के द्वारा वेलनेस हेल्थ केयर कंपनी में जमा रकम 1,40,000/- रूपये दिनांक 04/10/2021 को वापस हितग्राहियों का कराई गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed