बदमाशों कि गतिविधियों को किया गया चैक बुलाकर कर की गईं पुछताछ दी गईं कडी समझाईश
![](https://halehulchal.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241215-WA0036-1024x768.jpg)
बदमाशों कि गतिविधियों को किया गया चैक बुलाकर कर की गईं पुछताछ दी गईं कडी समझाईश
कटनी।। थाना प्रभारी रीठी राजेन्द्र मिश्रा के द्वारा आदेश के पालन मे सभी पुराने क्षेत्र में रहने वाले बदमाशों कि गतिविधियों को चैक करने के आदेश के पालन मे चौकी प्रभारी सलैया के सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र तिवारी ने अपने क्षेत्र के आपराधिक रिकार्ड दर्ज गुडां बदमाशों को चौकी सलैया मे बुलाकर पुछताछ कर चैकिंग की गई तथा कडी समझाईश देकर छोडा गया सभी अपराधी कोई अपराध ना कर पाए इसलिए समय समय पर पुलिस बदमाशों को चैक कर अपराध ना करने की हिदायत दी।