प्रशासन ने लगवाये 8 साल की बच्ची के बाप के फेरे @ इधर मंडप से भागा तीन बच्चों का बाप
Anil tiwari
Shahdol
उमरिया में शादी के बाद तो, शहडोल में फेरो से पहले भागा दूल्हा
शहडोल में तीन बच्चों का बाप पुलिस को देख मण्डप से फरार
सोमवार को उमरिया और शहडोल में दो एक जैसे मामले सामने आये, जिसमें शादीशुदा पुरूष खुद को कुंवारा बताकर दोबारा सात फेरे लगा रहे थे, उमरिया के घुनघुटी में तो, 8 साल की बच्ची का पिता सरकारी दामाद बनकर प्रशासन के सामने मुख्यमंत्री कन्या विवाह में दूल्हा बना तो, शहडोल में पत्नी की शिकायत पर तीन बच्चों का बाप पुलिस को देखकर मण्डप से भाग निकला।
शहडोल। संभागीय मुख्यालय के सोहागपुर थाना अंतर्गत कृष्णा नामक होटल में रविवार को तीन बच्चों का बाप सात फेरे लेने ही वाला था कि पत्नी ने पुलिस को इसकी शिकायत दे दी, मौके पर पुलिस को देख दीपक उर्फ पारस सोंधिया भाग खड़ा हुआ। वहीं पड़ोस के उमरिया जिले के पाली विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम घुनघुटी में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 8 साल की बच्ची के पिता ने पंचायत के जिम्मेदारों को झूठा शपथ पत्र देकर दूसरा ब्याह रचा लिया। मजे की बात तो यह रही कि इस अपराध में जनपद के सीईओ सहित स्थानीय विधायक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे और लगातार दूल्हे-दुल्हन को आशीर्वाद भी देते रहे, शादी के संपन्न होते ही उसकी पत्नी, ससुर और बच्ची मौके पर पहुंचे तो सही, लेकिन तब तक धर्मलाल अपना धर्म दूसरी पत्नी के साथ निभा चुका था।
यह हुआ शहडोल में
पुलिस लाईन शहडोल के समीप रहने 32 साल के दीपक उर्फ पारस सोंधिया ने सोमवार को शहर के कृष्णा पैलेस नामक प्रतिष्ठान में अपना वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किया था, इससे एक दिन पहले इसी पैलेस में अनूपपुर जिले के ग्राम चकेठी में रहने वाली युवती से तिलक संस्कार का कार्यक्रम संपन्न भी हो गया था, सोहागपुर पुलिस को दीपक की पत्नी ने पूरे मामले की शिकायत दी और कार्यवाही की मांग की। दीपक दो बच्चियों और एक बच्चे का पिता है और शहडोल स्थित शिवानी पैरामेडिकल में भृत्य के पद पर कार्य करता है। पुलिस को विवाह स्थल पर पहुंचते देख दीपक मौका पाकर वहां से फरार हो गया। वहीं उसकी पत्नी ने पुलिस प्रशासन से इस संबंध में कार्यवाही की मांग की है।
उमरिया में बिना तलाक दूसरा विवाह
जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली के घुनघुटी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ है, जिसमें ग्राम पंचायत कटाई के चिकनी गांव की रहने वाली पत्नी ललिता बैगा पति धर्म लाल बैगा दोनों का विवाह 2008 में हुआ था, लेकिन धर्मलाल बैगा द्वारा घुनघुटी में चल रहे सामूहिक विवाह में रजिस्ट्रेशन करा कर टिकरी गांव की लडक़ी से शादी रच रहा था, उसकी पत्नी ललिता बैगा द्वारा आरोप लगाया गया कि धरमलाल बैगा टिकरी गांव की लडक़ी से सम्मेलन विवाह में शादी रचा रहा था, मौके पर पहुंची ललित बैगा ने धरमलाल बैगा के बच्ची को लेकर सामूहिक विवाह में पहुंचा, विधायक मीना सिंह के सामने व उमरिया कलेक्टर से गुहार लगा रही है कि सर मेरी शादी 2008 में धर्मलाल बैगा के साथ हो गई थी, लेकिन यह है दोबारा सामूहिक विवाह में रजिस्ट्रेशन करा कर शादी रचा रहा है, मेरी एक छोटी बच्ची है, मैं क्या करूं मेरी कोई नहीं सुन रहा है।
साक्षी बनी mp सरकार की पूर्व मंत्री,एफआईआर से परहेज
उमरिया जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत घुनघुटी में सोमवार को आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 8 साल की बच्ची के पिता ने mp की बीजेपी सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री रही मीना सिंह के सामने ग्रामीण युवती को धोखे में रख शादी रचा ली, बाद में उसे दिए जाने वाले अनुदान के चेक को रोक कर कैंसिल करने की प्रक्रिया की गई, दहेज भी नही दिया , लेकिन तब तक युवक ने जनपद के अधिकारियों को दिए झूठे शपथ पत्र के आधार पर आधिकारिक ब्याह रचा लिया, इस मामले में जनपद द्वारा तैनात अधिकारियों ने शादी से पहले जोडों का वैरिफिकेशन करने में लापरवाही बरती जिस कारण यह स्थिति निर्मित हुई,प्रशासन की ओर से इस मामले में एफआईआर करने की बातें कही गई,लेकिन सोमवार देर रात तक स्थानीय थाने में कोई मामला दर्ज नही किया गया।
बाइट…
धरमलाल की पहली पत्नी