ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता सूची पुनरीक्षण का निरीक्षण में प्रशासन ने झोंकी ताकत
वर्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी दिक्कतें
शहड़ोल।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने मतदाता पुनरीक्षण का कार्य में तेजी लाना शुरू कर दी है। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने खुद इसकी कमान संभाल रखी है, लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में निरीक्षण जारी है,वहीं बीएलओ व अन्य मैदानी अमले द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न केंद्रों पर जाकर किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए।
इसमें नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन करने का कार्य किया जाना है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को कुछ क्षेत्रों में जेंडा रेसो कम नजर आया था। सभी जगह लगभग महिला पुरुष मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर या कुछ ही काम ज्यादा रहती है। लेकिन वहां पर काफी अंतर था। नगर में पुरुष के नाम अधिक रहते हैं। महिलाओं के नाम कम होने अर्थात प्रतिशत कम होने के कारण महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए बीएलओ को निर्देशित किया गया।
श्रीमती वैद्य ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो युक्त मतदाता सूची के दूसरे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है । इससे पहले यह काम 31 अगस्त तक होना था।
कलेक्टर श्रीमती वैद्य ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के निर्देशानुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत दावा-आपत्ति के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब कोई भी नागरिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए 11 सितंबर तक आवेदन कर सकता है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत दावा-आपत्ति के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहले अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई थी।
कलेक्टर ने कहा कि पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हुई थी।
अब 11 सितंबर तक प्रत्येक कार्य दिवस में बीएलओ मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे,मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2023 के अंतर्गत 11 सितंबर तक दावा-आपत्ति के आवेदन लिए जाएंगे। प्रत्येक कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय में प्रदेश के सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आए आवेदनों को प्राप्त करेंगे।
श्रीमती वैद्य ने बताया कि जिन नागरिकों का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है वे ऑनलाइन आवेदन कर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं, इसके लिए नागरिकों को voters.eci.gov.in अथवा Voter Helpline APP के माध्यम से आवेदन करना होगा। साथ ही जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए 11 सितंबर तक अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं।