बाजार में बेपटरी ट्रैफिक पर प्रशासन का एक्शन अतिक्रमण हटते ही स्टेशन रोड हुआ जाम-मुक्त एसपी-निगमायुक्त के संयुक्त अभियान में पार्किंग व्यवस्था सुधार व्यापारियों को सीमा में रहने की चेतावनी

0

बाजार में बेपटरी ट्रैफिक पर प्रशासन का एक्शन
अतिक्रमण हटते ही स्टेशन रोड हुआ जाम-मुक्त
एसपी-निगमायुक्त के संयुक्त अभियान में पार्किंग व्यवस्था सुधार व्यापारियों को सीमा में रहने की चेतावनी


कटनी।। शहर के सबसे व्यस्त बाजार क्षेत्र स्टेशन रोड पर लंबे समय से बनी यातायात अव्यवस्था को दूर करने और मार्ग को जाम-मुक्त बनाने के उद्देश्य से गुरुवार शाम पुलिस व नगर निगम प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा और निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार की मौजूदगी में स्टेशन रोड मार्ग पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय एवं कोतवाली टीआई राखी पाण्डेय सहित पुलिस व नगर निगम का अमला उपस्थित रहा। अधिकारियों ने सुभाष चौक से रेलवे स्टेशन मार्ग तक पैदल निरीक्षण कर सड़कों पर अनियंत्रित रूप से खड़े दोपहिया-चारपहिया वाहनों, फुटपाथों पर किए गए अस्थायी अतिक्रमण, लेफ्ट टर्न पर बाधा और दुकानों द्वारा सीमा से बाहर रखी सामग्री का जायजा लिया। निरीक्षण के तुरंत बाद मार्ग के बीच खड़े वाहन, फुटपाथ कब्जा और तय सीमा से बाहर रखे सामान को हटवाने की कार्रवाई कर आवागमन को व्यवस्थित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक विश्वकर्मा और निगमायुक्त परिहार ने व्यापारियों से निर्धारित सीमा में रहकर व्यापार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सड़क और फुटपाथ पर किया गया अतिक्रमण आम जनता की परेशानी के साथ-साथ यातायात जाम का मुख्य कारण बनता है। अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण पाए जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अधिकारियों ने गोल बाजार और रुई बाजार का भी पैदल निरीक्षण किया। भीड़भाड़ वाले इन क्षेत्रों में समस्त अतिक्रमण हटाकर सुगम आवागमन सुनिश्चित करने की रूपरेखा तैयार की गई। संबंधित विभागों को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर अभियान के दौरान पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के मकसद से विश्वकर्मा पार्क और रामलीला मैदान का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने विश्वकर्मा पार्क को फोर व्हीलर पार्किंग तथा रामलीला मैदान को दोपहिया और चारपहिया वाहनों की पार्किंग के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। निर्देशों के तहत तत्काल प्रभाव से पार्किंग प्रबंधन में कसावट लाने का निर्णय लिया गया। कार्यवाही के दौरान नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह, पुलिस विभाग की टीम तथा नगर निगम का अतिक्रमण अमला मौजूद रहा। संयुक्त अभियान का उद्देश्य शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना, सड़क पर अनियंत्रित पार्किंग पर रोक लगाना और प्रमुख मार्गों को जाम-मुक्त करना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed