जिले में लगाए गए लॉकडाउन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग , बिना कारण घूम रहे लोगों पर सांकेतिक और प्रतीकात्मक रूप से कार्रवाई, कालाबाजारी और जमाखोरी रोकने के लिए टीमें गठित शिकायत मिलने पर होगी होगी दंडात्मक कार्रवाई

0

जिले में लगाए गए लॉकडाउन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग , बिना कारण घूम रहे लोगों पर सांकेतिक और प्रतीकात्मक रूप से कार्रवाई, कालाबाजारी और जमाखोरी रोकने के लिए टीमें गठित शिकायत मिलने पर होगी होगी दंडात्मक कार्रवाई

कटनी ॥ कोरोना वायरस पर शिकंजा कसने के लिए 17 अप्रैल तक के लिए रखा गया लॉकडाउन पहले दिन कुछ घंटों में शुक्रवार को सफल रहा। जरूरतमंद दुकानों को छोड़कर सभी बाजारों में दुकानें बंद रही। आमजन ने भी जिला प्रशासन और पुलिस का पूरा सहयोग किया। जिलादंडधिकारी प्रियंक मिश्रा और एसएसपी मयंक अवस्थी नें शाम 6 बजे अपने आवासों से निकले और पूरे शहर में लॉकडाउन की स्थिति देखी। वहीं हॉट स्पॉट पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
वही पहले दिन प्रशासन लोगों को नियमों के पालन के बारे में समझाता हुआ नजर आया। मेडिकल स्टोर, डॉक्टरों के क्लीनिक व अस्पताल, जिला अस्पताल आदि खुले रहे। शहर का रूई बाजार, सर्राफा बाजार, झंडा बाजार, सुभाष चौक सहित शहर स्थित दुकानें आदि सब शाम 6 बजते ही बंद होने लगा बाजारों और सड़कों पर पुलिस गश्त करती रही। हालांकि यहां पर जरूरतमंद दुकानें खुली रही। इसके अलावा रोड पर कुछ लापरवाही दिखी। यहां पर वाहन चालक बाज नहीं आए। कई युवक बेवजह सड़क पर घूमते हुए नजर आए जिस पर प्रशासन ने सांकेतिक और प्रतीकात्मक रूप से कार्रवाई करते हुए जेल वाहन में बैठाकर शहर से कुछ दूर जाकर छोड़ दिया कि वे आगे के लिए अपने और अपने परिवार के इस भयंकर महामारी के लिए सचेत हो सकें! इस संबंध में कलेक्टर प्रियंका मिश्रा ने कहा कि जो लोग शहर की सड़कों पर अनायास घूमते नजर आएंगे उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी! वही कलेक्टर ने कहा कि महामारी से लड़ने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति से उसके घर से बाहर निकलने का महत्वपूर्ण कारण पूछा जा रहा है! जिनके पास कोई जवाब नहीं है बिना बात कोई घूमता नजर आता है तो उसे रोकना प्रशासन का काम है प्रशासन किसी को हासिल करने के लिए प्रशासन ने इस कड़े कदम को उठाया है उसके लिए यह कार्यवाही अत्यंत जरूरी है! वही कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि यदि लोडिंग अनलोड वाहनों पर यदि सवारी पाई जाती है तो उसकी लोडिंग अनलोडिंग खत्म करते हुए उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी! यह वक्त एक-दूसरे की मदद का है मगर कुछ दुकानदार मुनाफाखोरी पर उतर आए। लॉकडाउन के पहले दिन ही दाम अधिक वसूलने की शिकायतें आईं। प्रशासन ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की बात कही है ! इसके अलावी अन्य व्यवस्थाएं के लिए जिम्मेदारी तय कर दी गई।लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी और जमाखोरी रोकने के लिए जिला दंडाधिकारी प्रियंक मिश्रा
ने टीमें गठित की हैं। टीमों को निर्देश दिए कि मनमाने दाम पर बिक्री होने की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई हो। प्रतिदिन कार्रवाई की रिपोर्ट भी दें। आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी भी नहीं होने दी जाए साथ किराना सामान, सब्जियों के दाम न बढ़ने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed