कथित भाजपा नेता से ठेकेदार बने पांडे ने स्कूल की बाउंड्री तोड़ी, कलेक्टर से हुई शिकायत

0

 

शहडोल। जिले के जयसिंह नगर जनपद मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सीधी में पंचायत से ठेका लेकर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने का कार्य उक्त ठेकेदार द्वारा लिया गया था। लेकिन बिना स्कूल के प्राचार्य की अनुमति लिए ही हाई स्कूल की बाउंड्री तोड़कर स्कूल के कार्यक्षेत्र में ही सेफ्टी टैंक बनाने का कार्य कर रहा था इस अवैध निर्माण कार्य को लेकर जब स्कूल के प्राचार्य को खबर लगी तो उन्होंने तत्काल उक्त कार्य को बंद कराया। और साथ ही वीरेंद्र पांडे नामक ठेकेदार की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए पत्र क्रमांक/नि.का./2021/127 सीधी दिनांक01/032021 के माध्यम से जिले के कलेक्टर कार्यालय में शिकायत देते हुए कार्य को तत्काल बंद कराए जाने की मांग भी की है। प्राचार्य का कहना है कि स्कूल के बाउंड्री वॉल के अंदर सेप्टिक टैंक बनाए जाने से यहां पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य के ऊपर गलत प्रभाव पड़ेगा। और स्कूल की सुंदरता भी बिगड़ जाएगी, एवं सार्वजनिक शौचालय होने के नाते स्कूल पर दूषित असर पड़ेगा।

यहां पढ़ने वाले आदिवासी छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ेगा इस बात को लेकर प्राचार्य द्वारा कलेक्टर के अलावा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं क्षेत्रीय तहसीलदार के अलावा जनपद पंचायत जयसिंहनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और ग्राम पंचायत तक को लेटर लिखकर बिना सहायक आयुक्त या कलेक्टर महोदय के अनुमति के बगैर निर्माण कार्य नहीं कराए जाने की बात की शिकायत की गई है।

भाजपा नेता ने दिखाई दबंगई तोड़ा शासकीय बाउंड्री वाल

इस विषय पर मुद्दे की बात तो यह है कि ग्राम पंचायत में किसी को ठेके पर काम नहीं दिया जा सकता क्योंकि पंचायत अपने आप में एक पूर्ण निर्माण एजेंसी होती है। लेकिन भाजपा नेता से ठेकेदार बने वीरेंद्र पांडे अपने भाजपाई होने की ताकत लगाकर पंचायत से काम तो ले लिया और उसे पूरा करने के लिए शासकीय विद्यालय की बाउंड्री वाल ही बिना अनुमति के तोड़ डाली। यह अपराध की श्रेणी में आता है और जांच का विषय भी। लेकिन आने वाले समय में लोकप्रिय कलेक्टर डॉक्टर सतेन्द्र सिंह इस बारे में क्या कार्यवाही करते हैं, यह देखने की बात होगी। क्योंकि कानून से बड़ा कोई नेता नहीं हो सकता। स्कूल की बाउंड्री को लाखों रुपए खर्च कर तैयार किया गया था। इसकी भी भरपाई इस नेता से करवाई जानी चाहिए और शाला भवन के आसपास सामुदायिक शौचालय का कार्य भी नहीं होना चाहिए जिससे छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़े। लेकिन भाजपा नेता तो सिर्फ अपने कमाई को देखते हुए कार्य करने पर शासकीय संपत्ति को तोड़कर अपने भरपाई को देखने में लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed