बाढ़ में फंसे लडके को पुलिस एवं SDERF टीम द्वारा रेसक्यू कर बचाया गया
बाढ़ में फंसे लडके को पुलिस एवं SDERF टीम द्वारा रेसक्यू कर बचाया गया
कटनी।। मंगलवार 23 जुलाई 2024 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना ढीमरखेडा क्षेत्रातर्गत ग्राम संगवा में नाबलिक बालक उम्र करीब 7 साल का अत्यधिक वर्षा से जलभराव में टापू पर फंस गया है कि सूचना उपरांत थाना प्रभारी ढीमरखेडा द्वारा सूचना की गंभीरता को तत्परता से पालन करते हुये इसकी सूचना प्राप्त होते ही तत्काल वरिष्ट अधिकारियों अवगत कराते हुये थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में एंव एस.डी.ई.आर.एफ. टीम की कडी मस्कत से नाबलिक लडके गोपाल पिता विष्णु कोल उम्र 7 वर्ष निवासी संगवा को सुरक्षित रेसक्यू कर टापू से निकालकर परिजनो के सुपूर्द किया गया है।