गाइडलाइन के साथ मां बिरासिनी मंदिर को खोलने के लिए ब्राम्हण समाज ने SDM को सौपा ज्ञापन

संदीप तिवारी
बिरसिंहपुर पाली :- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली जो कि धार्मिक और आस्था का केंद्र माता बिरासिनी के नाम से जाना जाता है।जो आज कोरोना महामारी के कारण बीते 1 वर्ष से आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रखा गया है। बिरासिनी माता के दर्शन पाने आसपास इलाकों के अलावा बाहर से भी लोग आकर दर्शन करते थे और आस्था का प्रतीक बराबर बना रहता था। आप को बता दे कि इस प्राचीन मंदिर में जहां देश विदेश से श्रद्धालु दर्शन करने आते थे लेकिन कोरोना महामारी को लेकर श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से मंदिर के पट बंद कर दिया गया है। जहाँ अब एक बार फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की टूटती चैन के के बाद 1 जून से प्रदेश में अनलॉक कर प्रदेश को खोल दिया है लेकिन लोगो के आस्था का केंद्र कहे जाने वाला प्रसिद्धि दार्शनिक स्थल माँ बिरासनी मंदिर को प्रशासन के द्वारा अभी तक ताला लगा रखा है, जिसको लेकर अब उमरिया जिले में ब्राम्हण समाज ने मंदिर खोलने के लिए स्थानीय एस.डी. एम. नेहा सोनी को उमरिया कलेक्टर के नाम ज्ञापन पत्र सौपा है,तो वही ब्राम्हण समाज के महासचिव जानकी प्रसाद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन ने 1 जून से सभी दुकान और शराब की दुकान को खोल दिया है तो मंदिर क्यो नही, जिसको लेकर ब्राम्हण समाज के लोग उमरिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर बिरासनी मंदिर दरवार को भी कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेन्स के साथ दर्शन के लिए मंदिर खोलने के आग्रह किया है,ज्ञापन पत्र के दौरान के.के. मिश्रा,जानकी मिश्रा,अनूप पाण्डेय,धर्मेंद्र पाठक, बल्ला द्विवेदी,अंकित मिश्रा,अनुज मिश्रा,मौजूद रहे ।