11 वर्षीय मासूम बालक के साथ दरिंदे ने की थी हैवानियत, गला दबाकर की हत्या, सिमरार नदी किनारे मिट्टी में छिपा दिया था शव माधव नगर थाना क्षेत्र के निवार चौकी की ग्राम-भनपुरा नंबर 1 का मामला पुलिस ने सुलझाई मासूम के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी
11 वर्षीय मासूम बालक के साथ दरिंदे ने की थी हैवानियत, गला दबाकर की हत्या, सिमरार नदी किनारे मिट्टी में छिपा दिया था शव
माधव नगर थाना क्षेत्र के निवार चौकी की ग्राम-भनपुरा नंबर 1 का मामला पुलिस ने सुलझाई मासूम के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी
कटनी ॥ 4 जनवरी को आरोपी राहुल अपनी मोटरसायकल पर 11 वर्षीय बालक सहित एक अन्य को बैठाकर अपने खेत में ले गया। जहाँ पर गुम बालक शौच करने खेत से लगे नदी किनारे गया तभी आरोपी युवक नें 11 वर्षीय बालक के साथ हैवानियत की।जिसके वाद बालक नें पूरा घटनाक्रम अपने परिजनों से बताने की बात कहीं जिस पर आरोपी नें अपनी लोकलाज तथाकथित मान-प्रतिष्ठा के खोने के डर से उसने बालक की गला, मुँह एवं नाक दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने की नीयत से नदी किनारे गड्डा खोदकर शव को दफना दिया था। पुलिस नें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।
इस संबंध मे प्राप्त जानकारी अनुसार 5 जनवरी कों ग्राम-भनपुरा न.1, पुलिस चौकी निवार, थाना माधवनगर निवासी रामनाथ यादव पिता रामसेवक यादव उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम-भनपुरा न.1 ने अपने 11 वर्षीय बालक के गुम होंने की रिपोर्ट थाना माधवनगर मे दर्ज करायी कि उनका बालक 4 जनवरी को सुबह 10 बजे घर से गाँव में खेलने का बोलकर गया था। शाम तक गुम बालक के घर वापस नहीं आया। परिजनों द्वारा गाँव एवं आसपास के क्षेत्रों में तलाश की गई किन्तु गुम बालक की कहीं कोई जानकारी नहीं मिली। किन्तु परिजनों को इतनी जानकारी मिली कि दिन में 01:00 बजे के लगभग गाँव के राहुल कोरी की मोटर सायकिल के पीछे गुम बालक को बैठा हुआ नदी की तरफ जाते देखा गया था, लेकिन उसके बाद से गुम बालक का पता नहीं चला। पुलिस ने
रामनाथ यादव की रिपोर्ट पर थाना माधवनगर में अपराध क्र. 10/24 धारा 363 भारतीय दण्ड संहिता का कायम कर जांच पड़ताल की गई। पुलिस द्वारा अपनी टीम व ग्रामीणजनों के साथ मिलकर गुमशुदा बालक की सघन तलाश करने पर 6 जनवरी को रमेश कुशवाहा के खेत से लगी सिमरार नदी के किनारे बालक का शव गड्डा कर मिट्टी से ढँका पाया गया। उक्त जानकारी की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक , नगर पुलिस अधीक्षक तथा एफ एस. एल. जबलपुर की टीम मौके पर आयी तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस द्वारा मृतक बालक के शव कों परिजनों की उपस्थिति में गड्डा खोदकर बाहर निकाला गया। मौके पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्ट मार्टम हेतु जिला चिकित्सालय कटनी भेजा गया गया। जहाँ पर से परीक्षण उपरांत सबको कफन दफन के लिए परिजनों की सुपुर्द किया गया। घटना की गंभीरता संदिग्ध राहुल कोरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तों संदेही राहुल कोरी ने दिल दहला देने वाली घटना बतायी। पूछताछ पर संदेही राहुल ने बताया कि 4 जनवरी को दिन में 1 बजे के लगभग वो गुम बालक और एक अन्य को अपनी मोटर सायकित में बैठाकर अपने खेत में ले गया। खेत में बनी झोपडी में गुम बालक को अपना मोबाइल फोन दे दिया। कुछ देर बाद जब गुम बल शौच करने खेत से लगे नदी किनारे गया तो वहाँ पहले से उपस्थित संदेही राहुल ने गुम बालक के हैवानियत की घटना की। । उक्त घटना से मृतक घबरा गया और उसने अपने घरवालों को उक्त बात बताने का बोला तो संदेही घबडा गया और अपनी तथाकथित मान-प्रतिष्ठा के खोने के डर से उसने नाबालिक बालक की गला, मुँह एवं नाक दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने की नीयत से वहीं नदी किनारे गड्डा खोदकर शव को गडा दिया।
कार्यवाही में चौकी प्रभारी निवार गणेश विश्वकर्मा, सउनि कमलेश्वर शुक्ला, गौरव आशीष दुबे, अविनाश मिश्रा, अरविन्द, वकील एवं मणि द्वारा उपरोक्त सनसनीखेज, अंधे हत्याकांड को रिपोर्ट करने के 24 घंटे के अंदर सुलझाने एवं पर्दापाश करने में उल्लेखनीय कार्य किया।