लंच पैकेटों की संख्या बढ़ाकर डकार गए बजट,मूल सप्लायर को भुगतान भी नहीं मिला

लाखों का भुगतान किया
आयोजित कार्यक्रम में 15 हजार लंच पैकेट वितरित करने के नाम पर व्यवस्था की गई थी। इसके लिए 6 लाख 3 हजार का भुगतान किया गया था। उक्त भुगतान जिला पंचायत द्वारा जनपद पंचायत मानपुर के भारतीय स्टेट बैंक के एकल खाता में प्रदान किया गया। 15 हजार लंच पैकेट की व्यवस्था 6 व्यापारियों को सौंपी गई। जिसमें मिथलेश कुमार गुप्ता सेलिब्रेशन टेंट हाउस, संतोष गुप्ता मानपुर, सतीष कुमार गुप्ता मानपुर, तेजभान सेन बल्हौड़, मुकेश कुमार तिवारी नरवार, रामेश्वर गुप्ता मानपुर को 2500-2500 नग लंच पैकेट की जिम्मेदारी सौंपी गई।
भीड़ आई नहंी खर्च 6 लाख
बताया गया कि आयोजकों ने रकम डकारने लंच पैकेटों का आंकड़ा बढ़ा दिया था। कार्यक्रम में 15 हजार लोग आए ही नहीं थे, भीड़ बहुत कम रही जबकि गिनती 15 हजार की बताई गई। इसी हिसाब से 6 लाख के बजट को ठिकाने लगाया गया। अगर जांच पड़ताल हो जाती तो सब कुछ साफ हो जाता। लेकिन अधिकारी भी व्यववस्थाओं की न तेा मॉनीटरिंग करते और न आपत्ति उठाते हैं।
भुगतान में हुई गड़बड़ी
जिन्हें भुगतान होना था उनकी जगह उड़ान अजीविका, जिशान खान,गुप्ता मेडिकल स्टोर, अनूप सिंह, विक्रम सिंह, कृष्णकांत चनपुरिया को भुगतान किया गया। यह भुगतान आखिर क्यों किया गया यह समझ के परे है। अगर मथलेश कुमार गुप्ता सेलिब्रेशन टेंट हाउस, संतोष गुप्ता मानपुर, सतीष कुमार गुप्ता मानपुर, तेजभान सेन बल्हौड़, मुकेश कुमार तिवारी नरवार, रामेश्वर गुप्ता मानपुर को भुगतान हुआ है तो बाकी लोगों को आखिर भुगतान किस लिए किया गया। इस मामले में अभी भी मूल सप्लायर अपने पूर्ण भुगतान के लिए भटक रहा है। जिसकी जांच जनपद में पदस्थ अमित बैगा समन्वयक द्वारा की जा रही है।
इनका कहना है…
उक्त मामले की जांच मिली है, लेकिन दस्तावेज देखकर ही मैं कुछ कह सकता हँू।
अमित बैगा
समन्वयक
जनपद पंचायत, मानपुर