पार्टी कें द्वारा चयनित उम्मीदवार की घोषणा कें बाद बजने लगा विद्रोह का बिगुल भाजपा महिला नेत्री नें अपने पति और सैकड़ो कार्यकर्ताओं कें साथ दिया इस्तीफा
पार्टी कें द्वारा चयनित उम्मीदवार की घोषणा कें बाद बजने लगा विद्रोह का बिगुल
भाजपा महिला नेत्री नें अपने पति और सैकड़ो कार्यकर्ताओं कें साथ दिया इस्तीफा

कटनी ॥ चुनावी तारीखों के ऐलान के होने के बाद पार्टी के द्वारा अपने उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं में बगावत का दौर शुरू हो गया है. जिसकी शुरुआत के मध्य प्रदेश की कटनी जिले की मुड़वारा विधानसभा से हो गई है। जहां पर भाजपा महापौर प्रत्याशी ज्योति विनय दीक्षित ने अपने पति सहित लगभग सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की प्राथमिक सदस्यता एवं पदेन दायित्वों से त्यागपत्र देकर समस्त पदों से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल ज्योति विनय दीक्षित एवं उनके सहयोगी पार्टी के आला कमान के द्वारा मुड़वारा विधानसभा से भाजपा विधायक के लिए चयनित उम्मीदवार संदीप जायसवाल के नाम को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं। उनका साफ तौर पर कहना है कि पूर्व में भाजपा महापौर प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही ज्योति विनय दीक्षित को हराने में इनका पूर्ण सहयोग रहा है. और जो अपनी पार्टी के खोखला करने की कोशिश करता है ऐसे व्यक्ति को पार्टी के द्वारा टिकट दिया जाना न्यायसंगत नहीं है। बहरहाल उन्होंने अपने समस्त पदेन दायित्व के त्यागपत्र को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा को whatsapp के माध्यम से जानकारी प्रेषित कर दी है । लेकिन बीजेपी पार्टी की तरफ से ज्योति विनय दीक्षित के इस्तीफा को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि विद्रोह का बिगुल बजाकर क्या? ज्योति विनय दीक्षित निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी या फिर आला कमान के आगे नतमस्तक होकर बीजेपी के द्वारा चयनित उम्मीदवार कों जिताने जनता के बीच आशीर्वाद मांगेगी ।
जाने ज्योति विनय दीक्षित के बारे में

ज्योति विनय दीक्षित कटनी नगर निगम में दो बार की पार्षद एवं जिला भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री रह चुकी हैं. ज्योति विनय दीक्षित कद्दावर नेता और पूर्व राज्य मंत्री संजय पाठक खेमे से जुड़ी मानी जाती हैं. भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकायों के चुनाव में ज्योति विनय दीक्षित को कटनी नगर निगम महापौर पद का उम्मीदवार बनाया था. हालांकि ज्योति विनय दीक्षित को निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संजीव सूरी ने तकरीबन पांच हजार मतों से शिकस्त दी थी।
