अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बिल्डोजर, महीनों से चली रही शिकायत पर रीठी तहसीलदार ने की कार्यवाई
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बिल्डोजर, महीनों से चली रही शिकायत पर रीठी तहसीलदार ने की कार्यवाई
रीठी-कटनी।।जमीनी विवाद के चलते रीठी जनपद की ग्राम पंचायत लालपुरा निवासी कैलाश पिता रामदास दाहिया ने राजेंद्र पिता जानकी द्वारा बेजा कब्जा कर मकान निर्माण की लिखित शिकायत रीठी तहसीलदार से की थी। उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए सोमवार को रीठी तहसीलदार राजेश पांडे अपने आला अधिकारीयों पटवारी एवं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षकरों को समझाइश दी। एवं उक्त विवादित जमीन की नाप-जोक कर अवैध बेजा कब्जा को बुलडोजर चलाकर हटा दिया गया। कार्रवाई के दौरान लालपुरा गांव मे भारी पुलिस बल तैनात रहा।