दबंगों ने आम रास्ते को किया बंद

(अनिल तिवारी) – 7000362359
शहडोल। अमलाई थाना अंतर्गत एक ईटा भट्ठा में आम रास्ते पर अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी गई शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि मुन्ना प्रजापति ने प्रकाश नामक युवक ने बस्ती के मु य मार्ग पर लकड़ी की टाट लगाकर सार्वजनिक निस्तार की भूमि को अवरुद्ध कर दिया है। स्थानीय लोगो ने शिकायत पत्र के माध्यम से पुलिस को अवगत कराया है कि जिस स्थान पर अतिक्रमण किया गया है वह जमीन 50 वर्ष पूर्व निजाम खान ने खरीदा था, निजाम ने अपने घर की चौबंदी करते समय रास्ता छोड़कर अपनी बाउंड्री बनवाई थी, खाली स्थान पाकर एवं मौके का फायदा उठाते हुए मुन्ना और प्रकाश ने उक्त मार्ग को अवरुद्ध किया हुआ है। ग्रामीणों ने मार्ग खलवाने एवं दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस से मांग की है।