बस पलटी, आधा दर्जन लोग घायल
![](https://halehulchal.in/wp-content/uploads/2023/12/13-4.jpg)
शहडोल। संभागीय मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर कटनी से शहडोल आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई, बस में सवार 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिसमें तीन लोगों गंभीर चोट लगी है। जानकारी के अनुसार आकाश बस कटनी से शहडोल की ओर आ रही थी। मुख्यालय से 5 किलोमीटर पहले ग्राम कन्नाबहारा में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही स्थानीय लोग घटना स्थल पहुंचे और पुलिस की डायल हंड्रेड के व 108 एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस एवं एंबुलेंस के सहारे घायलों को शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल में आठ लोगों को लाया गया है, जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।