खुलेआम चल रहा जुए का कारोबार, पुलिस को जानकारी होने के बाद भी नहीं होती कार्रवाई
शहडोल ।पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा पूरे शहडोल जिले में जुआ व अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के बावजूद इन दिनों सोनारन मोहल्ले में चल रहे जुआ फड़ पुलिस के लिए सिर दर्द साबित हो रहा है लगातार पुलिस जुआ जैसे अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चल रही है वावजूद बुढ़ार नगर के वार्ड नम्बर 3 सोनारन मोहल्ले में अम्बर नामक युवक पुलिस से बेख़ौफ़ हो कर जुआ संचालित कर प्रशासन को चुनौती दे रहा है
आपको बता दे 25 फरवरी को अम्बर जो कि दीपावली समय विक्रमपुर रोड पर जुआ का संचालन करता था जिस पर थानां प्रभारी ने घेरा बंदी कर 10 जुआड़ियों समेत लगभग 46370 रुपये 2लाख का मसरुका जब्त कर सराहनीय कार्य किया था ।
जिसके बाद कानून व्यवस्था इस तरह बिगड़ी है कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को पुलिस का जरा भी भय नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक इन दिनों बुढ़ार के शारदा मंदिर के पास सोनारन मोहल्ले में काफी समय से जुआ का कारोबार बेखौफ संचालित हो रहा है। पुलिस को जानकारी होने के बावजूद किसी प्रकार की मुहिम नहीं चलाई जा रही है। इस कारण क्षेत्र में खुलेआम यह कारोबार खूब फलफूल रहा है। बताया जाता है जुए का संचालन मोहल्ले के ही अम्बर नामक युवक चला रहा है। अब देखना ये है कि क्या इस प्रकार के ठिहो पर पुलिस लगाम कब तक लगा पाएगी।