अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्र का जायजा लेने के बाद भी नही रूका अवैध वसूली का कारोबार
अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्र का जायजा लेने के बाद भी नही रूका अवैध वसूली का कारोबार
वर्षो से चेप पोस्ट में तैनात निजी कर्मचारी कर रहे गुण्डागर्दी के साथ वसूली
विधानसभा निर्वाचन के संवेदनशील जगहों में चुनौती दे सकता है जांच प्रणाली
तीनो विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्रों तथा अंतर्राज्यीय सीमा के परिवहन चेकपोस्ट का कलेक्टर ने भ्रमण कर जायजा था। अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्र के भेडवाटोला एवं बगडुमरा क्षेत्र का मौका मुआयना करते हुए चेकपोस्ट के संबंध में निर्देश दिए थे। उन्होंने कानून व्यवस्था के संबंध में सर्व संबंधित अधिकारियों से जानकारी भी लिया था, लेकिन परिवहन विभाग के चेक पोस्ट खूटाटोला में पदस्थ कर्मचारी और उनके सहयोगी के रूप में निजी कर्मचारी आज भी कानून का उल्लंघन कर बेखौफ अवैध वसूली कर रहे है।
अनूपपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने तीनो विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के उपरांत पुष्पराजगढ विधानसभा क्षेत्र के अमरकंटक से लगे छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती परिवहन चेकपोस्ट कबीर चबूतरा, जालेश्वर धाम सहित बिजौरी, धरमपानी का अवलोकन कर निर्वाचन तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए सीमा क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारी को निर्देशित किये थे। लेकिन सबसे ज्यादा संवेदनशील चेक पोस्ट के रूप जैतहरी स्थित एकीकृत सीमा जांच चौकी खूटाटोला में तैनात निजी कर्मचारी और परिवहन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी के कारण निवार्चन प्रक्रिया प्रभावित हो सकता है।
बन चुका गुंडागर्दी की परम्परा
मध्यप्रदेश की अंतिम सीमा व छत्तीसगढ प्रवेश करने से पहले बनी म.प्र. एकीकृत सीमा जांच चौकी खूटाटोला में लूट और गुंडागर्दी की परम्परा बन चुकी है, वर्षो से कार्यरत निजी कर्मचारी लोकेन्द्र के द्वारा वाहनो से लूट का कारोबार चलाता आ रहा है और अब राजू भी उसी की राह पर चल पडा है। पदस्थ प्रभारी इन दोनो लुटेरो और गुंडो के माध्यम से गाडियों की जांच व जुर्माने के नाम अनाधिकृत रूप से जबरन पैसे वसूले जा रहे है और विरोध करने पर मारपीट में उतारू हो जाते है। पूर्व में कई बार इनकी शिकायते हो चुकी है, लेकिन कार्यवाही आज तक किसी पर नही हो पाई है, यही कारण है कि आज भी परिवहन विभाग के ये चंद नुमाईंदे खुलेआम अवैध वसूली कर रहे है। शुक्रवार 22 सितंबर को एक बार फिर सुबह से ट्रक रोककर जांच के नाम पर 4 हजार रूपए की मांग की गई, वाहन चालक के द्वारा सभी दस्तावेज दिखाने के बावजूद गाडी को पार नही होने दिया गया।
अनाधिकृत व्यक्तियों पर लगे रोक
मध्यप्रदेश एकीकृत सीमा जांच चौकी खूटाटोला का संचालन सुरक्षा की दृष्णिकोण से किया गया था, तांकि अनाधिकृत रूप से वाहन, व्यक्तियों तथा अन्य गतिविधियों को रोक जा सके, लेकिन यहां से गुजरने वाली हर एक गाडियों का हिसाब ऑफ रिकार्ड डायरी में पदस्थ प्रभारी के गुर्गे एवं अनाधिकृत व्यक्ति लोकेन्द्र शर्मा और राजू राठौर संभाल रहे है, यही कारण है कि अगर वाहन मालिकों/चालको ने उनके डायरी में अपना नाम और नंबर दर्ज नही कराया है तो अनावश्यक रूप से चालान का सामना करना पडेगा, अगर आना-कानी की गई तो गाली-गलौच, मारपीट या फिर जैतहरी पुलिस की प्रताडना झेलना पडेगा। इन अनाधिकृत व्यक्तियों के तैनाती से यह अवैध कारोबार बेरोक-टोक आज भी जारी है।
बिना शुल्क के नही होती गाडिया पार
चेक पोस्ट खूटाटोला में पहुंचने वाले वाहनों को रोककर सबसे पहले चालकों को बुलाकर उनका दस्तावेज मांगा जाता है, तरह-तरह की कमिया बताकर उनको चालान की राशि जमा करने की बात कहते है, अगर दस्तावेज में कोई कमी नही है तो फिर ऑफ रिकार्ड बनी डायरी खंगाला जाता है, इस डायरी में उनका नाम नही है तो फिर वाहन चालक के माध्यम से वाहन मालिक से बात की जाती है, अगर पैसे देने से मना किया तो फिर गाडियों के दस्तावेज नही दिये जाते है। कुलमिलाकर जब तक इनको अवैध शुल्क नही मिल जाता तब तक वाहन चेक पोस्ट के बाहर खडी रहती है।
शिकायत रहता हे बेअसर
वर्षो से इस अवैध गतिविधि पर रोक लगाने तथा अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा कार्य करने की शिकायत दर्जनों बार की जा चुकी है, पूर्व में हुए झगडे तथा अन्य अनैतिक विधियों के बाद 21 अगस्त 2023 को पुलिस अधीक्षक से लेकर मुख्यमंत्री सहित राज्य परिवहन विभाग तथा केन्द्रीय परिवहन मंत्री तक की गई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि जिले अंतर्गत ग्राम खूटाटोला स्थित म.प्र.एकीकृत सीमा जांच चौकी में अवैध व नियम विरूद्व तरीके से वाहनों की जांच कर पैसों की मांग की जाती है। वहां पर तैनात प्रभारी और निजी कर्मचारी के तौर पर तैनात लोकेन्द्र शर्मा और राजू राठौर के द्वारा वाहन चालकों से गुंडा गर्दी की जाती है, पूर्व में भी इनके द्वारा कई चालकों के साथ मारपीट व गाली-गलौच की गई है। जिसकी शिकायत जैतहरी थाने सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी की गई थी, लेकिन कार्यवाही न होने से ये बैखाफ अवैध वसूली कर रहे है।
इनका कहना है
परिवहन विभाग डीएम के परिधि में आता है, अगर किसी भी तरह की अनैतिक गतिवधि व झगडे की स्थिति निर्मित होती है तो हम दिखवाते है।
जीतेन्द्र पवार, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर