मामला तथाकथित सेक्स रैकेट की करवाई से जुडा़:-वरिष्ठ अधिकारियों को बिना सूचना दिए क्षेत्राधिकार के बाहर कार्यवाही करने का प्रयास मे दो पुलिस कर्मी निलंबित

मामला तथाकथित सेक्स रैकेट की करवाई से जुडा़:-वरिष्ठ अधिकारियों को बिना सूचना दिए क्षेत्राधिकार के बाहर कार्यवाही करने का प्रयास मे दो पुलिस कर्मी निलंबित
कटनी ॥ रंगनाथनगर थाना अंतर्गत लखेरा में कुछ तथाकथित पत्रकारों के साथ मिलकर एक महिला और पुरुष पुलिस कर्मी के साथ मिलकर एक घर पर दबिश देकर करवाई करने का प्रयास किया जो की उक्त पुलिस कर्मियों के अधिकार क्षेत्र में नहीं था। संबंधित विषय की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने दोनों पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए जांच उच्च अधिकारियों को सौंपी है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यवाहक महिला प्रधान आरक्षक एवं कार्यवाहक पुरुष प्रधान आरक्षक विपिन चौधरी थाना माधवनगर के द्वारा क्षेत्राधिकार से बाहर निजी आवास में दबिश दी गई. परंतु इनके द्वारा कोई उचित वैधानिक कार्यवाही नहीं की गई। उत्तर प्रधान आरक्षकों के द्वारा बिना किसी वरिष्ठ अधिकारी के अनुमति के अन्य थाना क्षेत्र में जाकर दबिश देना, क्षेत्राधिकार के बाहर कार्यवाही करने का प्रयास किया
गया, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा जारी किए गए निलंबन पत्र के अनुसार उक्त करवाई
घोर अनुशासन हीनता का स्पष्ट परिचायक है एवं इनका कृत्य संदिग्ध आचरण को प्रदर्शित करता है। अतः महिला प्रधान आरक्षक धर्मा चौधरी एवं प्रधान आरक्षक विपिन चौधरी थाना माधवनगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र कटनी में सम्बद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा। साथ ही पत्र में उल्लेख किया गया है कि प्रतिदिन अपनी उपस्थिति सम्बद्ध मुख्यालय में दर्ज करायेंगे तथा बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। संपूर्ण मामले की जांच नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री ख्याति मिश्रा को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक की ओर सूचनार्थ एवं अनुमोदनार्थ पत्र मे उल्लेख किया गया है कि प्राथमिक जाँच अतिशीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
ये है पूरा मामला
गत शनिवार की शाम 4 बजे रंगनाथ नगर थाना अंतर्गत लखेरा के एक मकान में तथाकथित सेक्स रैकेट के मामले की जानकारी लगी जिसके बाद सभी अपने स्तर पर उक्त खबर की जानकारी जुटाने में लग गए जिसमें जानकारी लगी की उक्त जगह पर कार्यवाही के लिए पहुंची पुलिस ने तीन से चार तथाकथित पत्रकार कहलाने वाले लोगों के साथ मिलकर खेला कर दिया। जिसके बाद माधवनगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक धर्मा चौधरी व विपिन चौधरी को एसपी ने निलंबित कर दिया है। वहीं रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र की पुलिस इस मामले में पूरी तरह अंजान रही। सीसीटीव्ही के माध्यम से लखेरा के उस जगह से दो पुलिसकर्मी वर्दी में निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक पुरुष पुलिसकर्मी बाइक से तो दूसरी महिला पुलिस कर्मी मोपेड से लौटते हुए दिखाई दे रही है, फिलहाल पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा को पूरे मामले की जांच सौंपी है। पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा ने कहा है कि तथ्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी