खाद-बीज की व्यवस्था संबंधी मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में दिए निर्देश

शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खाद बीज एवं उर्वरक की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए, खाद की वितरण व्यवस्था बेहतर बनाएं और अधिक से अधिक वितरण केंद्र प्रारंभ कर भीड़भाड़ कम करने का प्रयास करें, जिससे लोगों को सुगमता से उर्वरक उपलब्ध हो सके। उन्होंने उर्वरक के विकल्पों के बारे में भी किसानों को जानकारी देने के निर्देश दिए तथा जिन स्थानों पर रैक से खाद आती है वहां पर ठीक ढंग से वितरण व्यवस्था कराने एवं इसकी मॉनिटरिंग वरिष्ठ अधिकारियों से कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्टॉक उपलब्धता का प्रचार प्रसार कराने तथा कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एनआईसी कक्ष में आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा, एडीजी दिनेश चंद्र सागर, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी तथा संभाग के संयुक्त संचालक कृषि जे.एस. पेंद्रम सहित तीनों जिलों के उप संचालक कृषि उपस्थित थे।