उत्साह और उमंग के साथ निकली ईसाई समुदाय की खजूर रविवार रैली,महापौर ने सदस्यों के साथ किया स्वागत

0

उत्साह और उमंग के साथ निकली ईसाई समुदाय की खजूर रविवार रैली,महापौर ने सदस्यों के साथ किया स्वागत….देखे VIDEO….
कटनी।। मसीह यीशु का यरूशलेम में प्रवेश का पर्व खजूर का रविवार, पाम संडे पर्व हजारों की संख्या में मसीही जनों की उपस्थिति में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस दौरान एसएस फिलिप एंड जेम्स चर्च सीएनआई से रैली का आयोजन किया गया। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा रैली में शामिल मसीही समाज के भाई बहनों का शीतल पेयजल और कोल्ड ड्रिंक से स्वागत कर शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान ईसाई समाज के फादर नीलेश एस सिंह, डेविड सर, प्रशांत डेविड, सौरभ मसीह, अभिषेक मैथ्यूज, डेनियल मोजेस, जेम्स मोजेस, हडसन स्मिथ, जोज़फ मैथ्यूज , शरद मसीह, आशीष सैमुअल, शैलेन्द्र डेनियल, नवीन, अमित एंड्रूज, एनोस ज्वेल, अभिषेक डेविड, ऑनल थियोफिलस, मार्क मैथ्यूज, प्रिंस मैथ्यूज सहित मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष शिब्बू साहू, सुरेन्द्र राय,आशीष पाठक, संगीता लोधी, रीना सरकार ,सुनीता गुप्ता,अंकित गौतम, मोनू गौतम सहित ईसाई समुदाय के लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed