शिवभक्ति से धर्ममय हुआ शहर, शिवालयों दिनभर लगा रहा भक्तों का तांता

0

शिवभक्ति से धर्ममय हुआ शहर, शिवालयों दिनभर लगा रहा भक्तों का तांता

कटनी ! नगर स्थित अंचलों में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धाभाव से मना। पर्व के चलते शिवालयों पर अलसुबह से दर्शनार्थियों की कतारें लगी रही। लोगों ने इस पर्व के चलते शिवालयों पर विशेष पूजा अर्चना की। नगर में सुबह से ही शिवालयों व अन्य देव स्थानों पर शिव स्तुति का दौर शुरू हो गया था। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया शिवालयों में भक्तों की भीड़ बढ़ती रही। पर्व के चलते प्रशासन ने देवालयों पर व्यापक इंतजाम किए।  शिवआराधना के महापर्व शिवरात्रि पर प्रखंडों के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने दूध और र जल से भगवान शिव का अभिषेक कर तथा धतूरे का पुष्प, बेलपत्र, नारियल आदि अर्पित कर भगवान भाेलेनाथ से कृपा प्रदान करने की प्रार्थना की। शहर के प्राचीन शिव मधई मंदिर सहित अन्य  मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। शिवालयों में महादेव के जयघोष से गूंज उठे शिवालय शिव आराधना में डूबे भक्त अपनी बारी का इंतजार कर सभी भक्तों ने श्रद्धा भाव से भगवान शिव को दुग्ध, बेलपत्र, गंगाजल अर्पण किया। भक्तों ने अपनी बारी का इंतजार कर जलाभिषेक कर भगवान के दर्शन किए। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। वही जिले कें सभी शिवालय में भक्तों ने भगवान भूतनाथ की पूजा अर्चना की गई !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed