हम बदलेंगे युग बदलेगा, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा, के उद्दघोष से गूंजा शहर
गिरीश राठौड़
हम बदलेंगे युग बदलेगा, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा, के उद्दघोष से गूंजा शहर
अनूपपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री परिवार जिला अनूपपुर के द्वारा विवेकानंद स्मार्ट सिटी के ग्राउंड में17 फरवरी से 20 फरवरी तक चलने वाले “51 कुण्डीय राष्ट्र जागरण विराट गायत्री महायज्ञ” के आज प्रथम दिवस शनिवार की दोपहर 3:00 बजे 51 कुण्डीय राष्ट्र जागरण विराट गायत्री महायज्ञ” के लिए गायत्री परिवार अनूपपुर ने तीन मंदिरों से कलश एवं सदग्रंथ शोभायात्रा शहरों के त्रिमूर्ति मढ़िया-मंदिर सामतपुर यात्रा निकालकर कलचुरी कालीन हनुमान मंदिर पहुंच, कलश में जल भर कर बस स्टैंड होते हुए मुख्य बाजार स्टेट बैंक रोड आदर्श मार्ग होते हुए रेलवे स्टेशन चौराहे से राम जानकी मंदिर से गुरुद्वारा से बाईपास चंदास नदी एवं शिवा मंदिर तीपान नदी मैं पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर जिला में सत्र न्यायालय से इंदिरा तिराहा से शंकर मंदिर चौराहे रुकी रही वही मडफा तालाब हनुमान मंदिर पुरानी बस्ती से पूजा अर्चना कर मडफा तालाब से जल भरकर बस्ती नगर में शोभायात्रा भ्रमण करते हुए शंकर मंदिर चौराहे पहुंची जहां पहले से ही तिपान नदी से निकली शोभायात्रा में शामिल होकर
शोभायात्रा पेट्रोल पंप , अमरकंटक चौराहा होते हुए कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंची।तीन अलग-अलग जगह से कलश एवं सदग्रंथ शोभायात्रा के पूरे नगर में भ्रमण करने के उपरांत नगर के विभिन्न स्थानों पर छतों से पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। पीतांबर परिदृश्य में निकाली गई कलश यात्रा अद्भुत छटा बिखेर रही थीं। मां गायत्री के गीतों तथा मत्रोंच्चार से पूरा कस्बा भकित्मय हो गया। कलश यात्रा में चल रहा है महिलाएं एवं पुरुषों ने अपने हाथों में सद्ज्ञान से संबंधित स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर चल रहे थे। पीत वस्त्र धारी महिलाएं कलशों को सिर पर रख कर हम बदलेंगे युग बदलेगा, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा, नारियों जागो आपने को पहचानों जैसे प्रेरक उद्दघोष करती हुई यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी