बरही और पिपरियाकला में खाद एवं उपार्जन केंद्रों का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण,किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, अधिकारी सुनिश्चित करें – कलेक्टर

0

बरही और पिपरियाकला में खाद एवं उपार्जन केंद्रों का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण,किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, अधिकारी सुनिश्चित करें – कलेक्टर

कटनी।। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने गुरुवार को बरही और विकासखंड बड़वारा के पिपरियाकला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कृषि से जुड़े प्रमुख केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बरही स्थित एमपी एग्रो के नकद उर्वरक विक्रय केंद्र और निजी अग्रवाल कृषि केंद्र का निरीक्षण किया। वहीं, पिपरियाकला में स्थित समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द उपार्जन केंद्र का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, एसडीएम विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई, उपसंचालक कृषि मनीष मिश्रा, जिला विपणन अधिकारी अमित तिवारी और सहायक आयुक्त सहकारिता राजयश वर्धन कुरील सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

खाद वितरण केंद्र पर कलेक्टर की सख्ती

एमपी एग्रो के नकद उर्वरक विक्रय केंद्र पर उर्वरकों की उपलब्ध मात्रा की सूची सूचना पटल पर नहीं लगी होने पर कलेक्टर श्री यादव ने नाराजगी जताई और एसडीएम को निर्देश दिए कि खाद की उपलब्धता की जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाए। कलेक्टर ने उर्वरक की दर सूची, पर्ची रसीद बुक, स्टोर लेज़र रजिस्टर और किसान सूची पंजी का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए डीएपी, यूरिया और अन्य खादों के वितरण के मानकों की जानकारी ली। उर्वरक गोदाम में निरीक्षण के दौरान 55.95 मीट्रिक टन डीएपी और 51.3 मीट्रिक टन एसएसपी उर्वरक उपलब्ध पाया गया। उपसंचालक कृषि द्वारा बताया गया कि झुकेही रैक प्वाइंट पर उर्वरक की एक नई रैक शीघ्र आ रही है जिससे स्टॉक और बढ़ेगा। कलेक्टर श्री यादव ने जिले के सभी 14 नकद उर्वरक विक्रय केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए, ताकि ऑनलाइन निगरानी सुनिश्चित की जा सके। साथ ही बरही के एमपी एग्रो केंद्र में तत्काल कैमरा स्थापित करने के लिए भी संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

निजी उर्वरक केंद्र में भी दिया सख्त संदेश

कलेक्टर ने बरही के निजी अग्रवाल कृषि केंद्र का खाद गोदाम भी जांचा और विक्रेता श्री दीपक अग्रवाल को शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही खाद बेचने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को किसी भी सूरत में मिथ्याछाप, अमानक या टैगिंग कृषि उत्पाद नहीं दिए जाएं। एसडीएम को निर्देशित किया गया कि गोदाम में उपलब्ध खाद की गुणवत्ता का परीक्षण कराया जाए।

पिपरियाकला उपार्जन केंद्र में खरीदी का जायज़ा

कलेक्टर श्री यादव ने पिपरियाकला स्थित मूंग और उड़द उपार्जन केंद्र का निरीक्षण करते हुए खरीदी प्रक्रिया का जायज़ा लिया। केंद्र प्रभारी ने जानकारी दी कि गुरुवार तक 438 मीट्रिक टन मूंग और 80 मीट्रिक टन उड़द की खरीदी की जा चुकी है। बरसात को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने तिरपाल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने खरीदी केंद्र में स्वयं किसानों से चर्चा कर मूंग के सैंपल की जांच की और अधिकारियों को केवल फेयर एवरेज क्वालिटी (FAQ) के मानकों पर खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed