CM HELPLINE की लंबित शिकायतों के निराकरण में पर्याप्त रूचि नहीं लेने वाले अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली के प्रति कलेक्टर ने जाहिर की गहन नाराजगी

0

CM HELPLINE की लंबित शिकायतों के निराकरण में पर्याप्त रूचि नहीं लेने वाले अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली के प्रति कलेक्टर ने जाहिर की गहन नाराजगी


कटनी। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों में लंबित पत्रों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सी एम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण में पर्याप्त रूचि नहीं लेने वाले अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली के प्रति गहन नाराजगी जाहिर की और संतुष्टि के साथ शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत मौजूद रहे। कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्वास्थ्य और ऊर्जा विभाग में बड़ी संख्या में लंबित सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों के निपटारे पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने की नसीहत दी। कलेक्टर श्री प्रसाद ने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देशित किया कि वे मनरेगा योजनान्तर्गत 10 मुख्य कार्यों की सूची प्रदान करें। कलेक्टर ने अवैध माइनिंग और वाहनों में क्षमता से अधिक खनिज परिवहनकर्ताओं के विरुद्ध आर टी ओ और माइनिंग विभाग को संयुक्त रूप से कार्रवाई के निर्देश दिये।

  • किसानों को 277.48 करोड़ का हुआ भुगतान

कलेक्टर को जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस साल अब तक एक लाख 18 हजार 35 मेट्रिक टन गेहूं उपार्जित किया जा चुका है। जो पिछले साल की तुलना में 4.24 फीसदी अधिक है अर्थात पिछले साल जहां 1 लाख 13 हजार 231 मीट्रिक टन गेहूं ही उपार्जित किया गया था वहीं इस साल एक लाख 18 हजार 35 मेट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। इसके लिए किसान भाईयों को 277 करोड़ 48 लाख रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है।
कलेक्टर ने कहा कि कलेक्टर की अध्यक्षता में होने वाली विभागीय समितियों की जानकारी और उनसे संबंधित सर्कुलर भी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि क्रियाशील समितियों की नियमित बैठक आयोजित कर कार्यों का नियमित अनुश्रवण और पर्यवेक्षण किया जा सके।

  • निजी डाक्टरों ने की 86 सोनोग्राफी

बैठक में सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा ने बताया कि प्राइवेट और शासकीय रेडियोलॉजिस्टों द्वारा पिछले 22 दिनों में 292 मेटरनिटी और अन्य मामलों की सोनोग्राफी की गई। इसमें प्राइवेट रेडियोलॉजिस्ट ने 70 सोनोग्राफी केस जिला चिकित्सालय में और 16 मामलों की सोनोग्राफी अपने निजी क्लीनिक में की गई। जबकि 106 सोनोग्राफी स्वयं सी एम एच ओ डा आठ्या द्वारा की गई।

  • जिला चिकित्सालय में रहें 24 घंटे डाक्टर

कलेक्टर श्री प्रसाद ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि ऐसी व्यवस्था बनायें ताकि ज़िला चिकित्सालय में 24 घंटे डाक्टर्स की उपलब्धता रहे। डाक्टर के लिए वेटिंग रूम भी बनवाये और मौजूदा डाक्टर्स में ही यह सुनिश्चित करें कि प्रसूताओं सहित अन्य मरीजों के लिए 24 घंटे डाक्टर की सुविधा उपलब्ध रहे। कलेक्टर ने कहा अभी डाक्टर की ड्यूटी आफ होने पर होता यह है कि दोपहर में जिला अस्पताल में कोई डाक्टर नहीं होते हैं। जिससे मरीजों के उपचार का दायित्व नर्सों को सम्हालना पड़ता है। इसलिए यहां 24 घंटे डाक्टर की मौजूदगी रहनी चाहिए कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने पोषण किट के साथ-साथ एन आर सी केन्द्रों की भी मदद लेने के निर्देश दिए। जिले में 30 बायोगैस प्लांट बनाने के लक्ष्य की पूर्ति हेतु तत्काल स्थल व हितग्राहियों का चयन करने कलेक्टर श्री प्रसाद ने एम पी एग्रो के प्रबंधक को निर्देशित किया।

  • कन्या विवाह की तिथियां करें निर्धारित

कलेक्टर श्री प्रसाद ने नगरीय निकाय और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने यहां के जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए तिथियों का निर्धारण कर लें। साथ ही लोगों को तय तिथि की जानकारी देने इसका व्यापक प्रचार -प्रसार भी करवायें।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने समय-सीमा बैठक में विशेष जनजातीय बैगा बाहुल्य ग्राम कारोपानी में बेहतर आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के इंजीनियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इसी प्रकार बर्थ वेटिंग रूम में उपचाररत हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं के ईलाज और देखभाल के क्षेत्र में अच्छे कार्य के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद ने नर्सों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। बैठक में संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर द्वय प्रमोद चतुर्वेदी और विवेक गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह, जिला प्रबंधक लोक सेवा दिनेश विश्वकर्मा, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस सौरभ नामदेव, निगमायुक्त विनोद शुक्ला सहित सभी एस डी एम और विभागीय जिला अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed