छात्रों के साथ टाट-पट्टी में बैठकर कलेक्टर किया मध्यान्ह भोजन परखा भोजन की गुणवत्ता,छात्रों से किया दुलार खाने के पहले हर दम हाथ धोने की दी सलाह कलेक्टर श्री प्रसाद ने कैरिन लाइन शासकीय प्राथमिक शाला का किया औचक निरीक्षण

0

छात्रों के साथ टाट-पट्टी में बैठकर कलेक्टर किया मध्यान्ह भोजन
परखा भोजन की गुणवत्ता,छात्रों से किया दुलार
खाने के पहले हर दम हाथ धोने की दी सलाह

कलेक्टर श्री प्रसाद ने कैरिन लाइन शासकीय प्राथमिक शाला का किया औचक निरीक्षण

कटनी॥ कलेक्टर अवि प्रसाद ने बुधवार को शासकीय प्राथमिक शाला कैरिन लाइन माधवनगर पहुंचकर छात्रों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का औचक परीक्षण किया। कलेक्टर ने छात्रों के साथ जमीन में टाट-पट्टी पर बैठकर मध्यान्ह भोजन चखा। अचानक अपने बीच कलेक्टर श्री प्रसाद को देखकर छात्रों ने कलेक्टर को चारों ओर से घेर लिया। माहौल कुछ ऐसा लग रहा था, मानो स्कूल के सभी छात्र कलेक्टर के पूर्व परिचित हैं। छात्रों से घिरे कलेक्टर श्री प्रसाद ने भी प्रत्येक छात्र से बड़े लाड़ और दुलार से बात किया। किसी के सिर पर हाथ फेरा तो किसी की पीठ थपथपाई उनसे उनकी पढ़ाई-लिखाई सहित स्कूल में मिलने वाले खाने की भी तफसील से जानकारी ली। मध्यान्ह भोजन के लिए पंगत में बैठ चुके छात्रों से कलेक्टर ने छात्रों से पूछा खाने के पहले किस-किस ने हाथ धोया है। जिस पर कोई भी छात्र जवाब नहीं दे सका। तब कलेक्टर ने स्वयं सभी छात्रों को एक-एक करके हाथ धोने आने को कहा उन्होंने खुद मग से पानी डालकर छात्रों का साबुन से हाथ धुलवाया।

छात्रों के साथ टाट-पट्टी में बैठे

सभी छात्रों का हाथ धुलवाने के बाद छात्रों से कहा अब हर दिन खाना खाने के पहले सबको साबुन से हाथ धोना है। छात्रों ने भी जोर से सहमति में स्वीकृति दी। इसके बाद मध्यान्ह भोजन परोसा गया। जिसमें आज के मीनू के अनुसार दाल, चावल और आलू की सब्जी थी। छात्रों के साथ कलेक्टर श्री प्रसाद, महापौर प्रीति सूरी तथा निगम आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे ने भी मध्यान्ह भोजन चखा।

बाल मनुहार पर झुके कलेक्टर

स्कूली छात्रों के साथ मध्यान्ह भोजन के बाद कलेक्टर श्री प्रसाद की वापसी के समय छात्र कुछ उदास और मायूस से दिखें। जिस पर कलेक्टर ने छात्रों से जल्दी ही पुनः मिलने का वादा करते हुए हाथ हिलाकर छात्रों से अभिवादन किया। लेकिन बालहठ ने कलेक्टर को थोड़ी देर और स्कूल में रुकने विवश कर दिया। दरअसल पर सभी छात्र कलेक्टर श्री प्रसाद के साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे। कलेक्टर ने भी छात्रों को निराश नहीं किया उन्होंने पूरे शाला स्टाफ और छात्रों के साथ फोटो खिंचवाया। इसके बाद वहां से प्रस्थान किया।

गुणवत्ताहीन मिली दाल-सब्जी

मध्यान्ह भोजन में बुधवार को छात्रों को परोसी गई दाल व सब्जी खाने के दौरान गुणवत्ताहीन मिली। औचक निरीक्षण में यहां वितरित भोजन में परोसी गई दाल काफी पतली थी और सब्जी की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं थी। गुणवत्ताहीन सब्जी और पतली दाल छात्रों को मध्यान्ह भोजन में परोसने पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने मौके पर मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी और डी.पी.सी. के. के. डेहरिया को निर्देशित किया कि भोजन प्रदाता समिति से स्पष्टीकरण तलब किया जाए। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद डी.पी.सी. ने मध्यान्ह भोजन प्रदाता आदर्श धार्मिक परमार्थिक एवं शैक्षणिक सेवा समिति के संचालक को कारण बताओ सूचना जारी कर गुरुवार को समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed