कलेक्टर ने ग्राम जरवाही में सार्वजनिक प्याऊ का किया शुभारंभ

कलेक्टर ने ग्राम जरवाही में सार्वजनिक प्याऊ का किया शुभारंभ
कटनी।। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत मौजूद रहे। इस प्याऊ से राहगीरों को गर्मियों की चिलचिलाती धूप में शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। प्याऊ प्रतिदिन सुबह से शाम तक संचालित होगा। कलेक्टर श्री यादव ने स्वयं इस प्याऊ पर पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई। इस दौरान जनपद पंचायत कटनी के सीईओ प्रदीप सिंह सहित स्थानीय पंच-सरपंच, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।