अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटियों की साईकिल रैली को कलेक्टर ने दिखाई हरी झण्डी

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर। आज 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जन-जन में यह संदेश पहुंचाने कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं होतीं और हर वह काम जो बेटे कर सकते हैं, बेटियां भी कर सकती हैं, इस उद्देश्य के साथ आज यहां कलेक्ट्रेट परिसर से बेटियों की साईकिल रैली को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साईकिल रैली रवाना करने के पूर्व कलेक्टर ठाकुर ने बेटियों से बात कर उनकी कार्य क्षमताओं के बारे में जानकारी ली और उन्हें जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। इस साईकिल रैली में बड़ी संख्या में बेटियों ने भाग लिया। यह साइकिल रैली कलेक्ट्रेट से रवाना होकर सामतपुर तालाब पर जाकर समाप्त हुई। साईकिल रैली में बेटियों का उत्साह देखने लायक था। इस मौके पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द कुमार नागदेवे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विनोद परस्ते एवं महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।