निगमायुक्त नें निगम के बकाया करों की समीक्षा कर दिये अवश्यक निर्देश। नागरिकों को बकाया कर जमा करनें की सुविधा हेतु अवकाश के दिनों खोले कार्यालय, आयोजित करें शिविर

0

निगमायुक्त नें निगम के बकाया करों की समीक्षा कर दिये अवश्यक निर्देश। नागरिकों को बकाया कर जमा करनें की सुविधा हेतु अवकाश के दिनों खोले कार्यालय, आयोजित करें शिविर 

कटनी – वित्तीय वर्ष की समाप्ति एवं निगम के बकाया करों की वसूली को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम आयुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा विगत दिवस निगम की राजस्व एवं जलकर वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारी राजस्व जागेश्वर पाठक प्रभारी अधिकारी, जलकर अनिल त्रिवाठी सहित क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक एवं सहा.राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति रही।  बैठक में सर्वप्रथम निगमायुक्त श्री धाकरे द्वारा वित्तीय वर्ष के  वसूली पत्रक का अवलोकन कर संतोषजनक वसूली नहीं पाये जानें, बडे बकायादारो से करों की वसूली बाकाया होनें तथा वसूली कार्य निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे होनें पर नाराजगी व्यक्त की जाकर नियमानुसार कुर्की आदि की कार्यवाही करने, अपनें प्रभार क्षेत्र के वार्डों में घर-घर जाकर बकायादारों से संपर्क करते हुये बकाया कर की राशि जमा कराने तथा वित्तीय वर्ष की समाप्ति को दृष्टिगत रखते हुये नियमित रुप से वसूली कार्य से संबंधित सभी अधिकारी, कर्मचारी सायंकाल 07.00 बजे दैनिक वसूली की जानकारी के साथ उपस्थित रहनें व वित्तीय वर्ष समाप्ति तक किसी प्रकार के अवकाष स्वीकृत नहीं किये जानें एवं शासकीय अवकाष के दिनों में भी कार्यालय खुला रखते हुये करों की वसूली किये जानें के निर्देश बैठक के दौरान दिए गए! बैठक में उपस्थित पांच सहायक राजस्व निरीक्षकों की वसूली कम होने का कारण पूछे जानें पर संतोषजनक जबाब नहीं मिलनें पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये वसूली कार्य में प्रगति लाने, तथा दो सहायक राजस्व निरीक्षकों की वसूली संतोषजनक नहीं होने एवं बैठक में अनुपस्थिति रहने पर निलंबन का नोटिस जारी करने व एक सहायक राजस्व निरीक्षक की वसूली कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं होनंे, समय पर रिकार्ड संधारित नहीं किये जाने व वार्ड में घर-घर जाकर संपर्क नहीं किये जानें की शिकाययत प्राप्त होनें पर इसका परीक्षण कराने तथा मौके पर जाकर स्वकर निर्धारण के माध्यम से कर जमा कराने के निर्देश दिए।  निगमायुक्त श्री धाकरे द्वारा वित्तीय वर्ष की समाप्ति को दृष्टिगत रखते हुुए प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड के बडे बकायादारों से बकाया करों की राशि को जमा करनें की अपील करनें तथा न माननें पर नियमानुुसार कुर्की की कार्यवााही करनें एवं 25 से 30 रसीद जारी करते हुये प्रतिदिन का लक्ष्य लगभग 50.00 लाख से कम न होनें के संबंधितों को आवष्यक निर्देष दिये गये।  बैठक के दौरान सहायक राजस्व निरीक्षक लवकुष तिवारी को निर्देषित किया गया कि सभी वार्डों की खातों संबंधी जानकारी का बुकलेट सभी वसूलीकर्ता को दिनांक 05.03.2021 तक उपलब्ध कराने तथा सभी वसूलीकर्ता एवं वसूली कार्य से संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को वास्तविक माप अनुसार ही भवन/भूमि के कर शुल्क जमा कराने स्वकर की विवरणी भरवाई जाकर शत्-प्रतिषत वसूली की कार्यवाही सुनिष्चित कराने तथा प्रभारी अधिकारी, राजस्व, जलकर, बाजार शाखा को स्वयं प्रत्येक वसूलीकर्ता द्वारा प्रतिदिन की गई वसूली की समीक्षा करते हुये शत्-प्रतिषत वसूली सुनिष्चित करानें के निर्देश दिए।निगमायुक्त श्री धाकर ने बैठक के अंत में उपस्थित समस्त वसूलीकर्ताओं को कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर प्रभारी अधिकारी से संपर्क कर समस्या का निराकरण करानें, बकाया वसूली व नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वार्डों में वसूली षिविर आयोजित किये जाये। बड़े बकायादारों के विरुद्ध कुर्की, ताला की कार्यवाही किये जानें तथा नगर में वसूली कार्य की मुनादी कराने के निर्देष दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed