गणेशोत्सव पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु निगम करेगा विशेष व्यवस्था, निगमायुक्त ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व

गणेशोत्सव पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु निगम करेगा विशेष व्यवस्था, निगमायुक्त ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व
कटनी। गणेश चतुर्थी पर्व से लेकर अनंत चतुर्दशी तक नगर निगम प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएँ करेगा। इस संबंध में निगमायुक्त नीलेश दुबे ने आदेश जारी कर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं तथा समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। आदेशानुसार, प्र. कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, प्र. सहायक यंत्री अनिल जायसवाल एवं सुनील सिंह, उपयंत्री संजय मिश्रा, अश्विनी प्रसाद पाण्डेय, पवन श्रीवास्तव, जे.पी. सिंह बघेल एवं शैलेन्द्र प्यासी को नगर के मुख्य मार्गों तथा जुलूस मार्गों के गड्ढ़ों की मरम्मत, कृत्रिम विसर्जन कुंडों एवं बेरिकेटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह प्र. कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, प्र. सहायक यंत्री आदेश जैन, उपयंत्री मोना कारेरा एवं प्र. सुपरवाइजर सुशील सोनी को गणेश समितियों से समन्वय कर पंडालों के पास प्रकाश व्यवस्था, बंद स्ट्रीट लाइटों को चालू कराने एवं परंपरागत विसर्जन स्थलों पर स्थाई-अस्थाई लाइटिंग की जिम्मेदारी दी गई है।
स्वच्छता व्यवस्था हेतु प्र. स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, क्षेत्रीय स्वच्छता प्रभारी निशांत कनौजिया, तेजभान सिंह सहित अन्य अधिकारियों को गणेश प्रतिमाओं के आसपास नियमित सफाई, चूना लाइनिंग, कीटनाशक छिड़काव, कचरे के उठाव और आवारा मवेशियों पर नियंत्रण की जिम्मेदारी दी गई है।
अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह एवं अतिक्रमण दस्ते को प्रतिमाओं एवं समितियों की सूची तैयार करने, मोबाइल नंबर दर्ज करने तथा आमजन में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण भोपाल के दिशा-निर्देशों का पालन कराते हुए कृत्रिम कुंडों में विसर्जन की अपील एवं मुनादी करने के निर्देश दिए गए हैं।
निगमायुक्त श्री दुबे ने सभी संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने-अपने विभाग से जुड़ी व्यवस्थाओं को प्राथमिकता के आधार पर समयसीमा में पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।