नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में निगम की पहल अब हर मंगलवार महापौर जनसुनवाई, 27 जनवरी से होगी शुरुआत

0

नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में निगम की पहल
अब हर मंगलवार महापौर जनसुनवाई, 27 जनवरी से होगी शुरुआत
कटनी।। शहरवासियों की शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी निराकरण के उद्देश्य से नगर पालिक निगम कटनी द्वारा एक अभिनव पहल की जा रही है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के नेतृत्व में आगामी मंगलवार 27 जनवरी से नगर निगम कार्यालय में नियमित रूप से महापौर जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। यह जनसुनवाई प्रत्येक मंगलवार प्रातः 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी। महापौर जनसुनवाई के माध्यम से नागरिकों को अपनी समस्याएं सीधे जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखने का अवसर मिलेगा। इस दौरान शासकीय योजनाओं एवं नगर निगम से जुड़ी विभिन्न सेवाओं के साथ-साथ स्वच्छता, जलापूर्ति, सड़क, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण सहित अन्य नागरिक समस्याओं से संबंधित शिकायतें प्रस्तुत की जा सकेंगी। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का विधिवत पंजीयन कर उन्हें संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। साथ ही शिकायतों के निराकरण की नियमित समीक्षा भी की जाएगी, ताकि समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो सके।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य केवल शिकायतें सुनना नहीं, बल्कि उनका निर्धारित समय-सीमा में समाधान करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निराकरण किया जाए, जिससे नागरिकों को बार-बार निगम कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि यह पहल सुशासन, जवाबदेही और पारदर्शिता की दिशा में एक सशक्त कदम है। इससे प्रशासन और आम नागरिकों के बीच विश्वास मजबूत होगा तथा जनता की भागीदारी सुनिश्चित होने से शहर के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed