निगमाध्यक्ष एवं पाषर्दगणों नें कायाकल्प अभियान हेतु किया मुख्यमंत्री का आभार

0

निगमाध्यक्ष एवं पाषर्दगणों नें कायाकल्प अभियान हेतु किया मुख्यमंत्री का आभार

कटनी॥ निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं पाषर्दगणों नें कायाकल्प अभियान के अंतर्गत नगरपालिक निगम कटनी सीमांतर्गत जर्जर हो चुकि सडकों का कायाकल्प हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भूपेन्द्र सिंह नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री का आभार किया। नगर की जर्जर हो चुकि सडकों का शीघ्र कायाकल्प होगा । नगर के अंदर 7 करोड की लागत से सडकों का निर्माण किया जावेगा । भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों में कायाकल्प अभियान के तहत शहरी क्षेत्र की प्रमुख सडकों के नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण करनें की योजना पर कार्य किया जा रहा है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नें शहर की सडकों कों दुरुस्त करनें के निर्देश दिए है। जिस पर नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा कायाकल्प अभियान शुरु किया गया है, कायाकल्प अभियान हेतु चयनित सडको की सूची और डी.पी.आर तैयार कर 26 जनवरी तक संभागीय कार्यालय में उपलब्ध कराया जाना है । जिस पर अध्यक्ष मनीष पाठक नगरपालिक निगम कटनी एवं पार्षदगण सरला मिश्रा, बीना संजू बैनर्जी, प्रेमवती डब्बू रजक, सीमा श्रीवास्तव, प्रभा गुप्ता, सुशीला कोल, सुमित्रा रावत, अल्का पाण्डेय, संजू चौधरी, शकुन्तला सोनी,आदि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed