निगमाध्यक्ष नें वर्षा ऋतु प्रारंभ होने के पूर्व शहर के नालों की सफाई के संबंध में व्यक्त की नाराजगी, निगमायुक्त को लिखा पत्र
निगमाध्यक्ष नें वर्षा ऋतु प्रारंभ होने के पूर्व शहर के नालों की सफाई के संबंध में व्यक्त की नाराजगी, निगमायुक्त को लिखा पत्र
कटनी॥ नगरपालिक निगम कटनी सीमा के अंतर्गत समस्त वार्डो में स्थित नालियों एवं नाले की सफाई बारिश के पूर्व कराये जानें हेतु निगमाध्यक्ष नें आयुक्त को पत्र लिखा है जिसमें निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें नाराजगी व्यक्त करते हुए पत्र में उल्लेख किया है कि , नगरीय सीमान्तर्गत वर्षा ऋतु प्रारंभ के पूर्व विगत वर्षो की भांति नाला की सफाई कार्य कराया जाना होता है। नगरपालिक निगम सीमांतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर नाला सफाई कार्य नही कराये जाने से जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है जिसकी शिकायतें प्राप्त हो रही है। बरसात आने के पूर्व नाला सफाई का कार्य किया जाना था,लेकिन विभाग की उदासीनता एवं विभाग प्रमुख की अनदेखी के कारण नाला एवं नालियों की सफाई नही कराई गई है। विभाग द्वारा बारिश के पूर्व शहर में नाला एवं नालियों की सफाई कार्य हेतु कार्य योजना आज दिनांक तक प्रस्तुत नही की गई है जो कार्य के प्रति लापरवाही प्रदिर्शित करता है। विगत कई दिनों से वर्षा होने से शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है, प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिये विस्तृत कार्य योजना तैयार कराया जाना आवश्यक है। उपरोक्तानुसार नगरीय सीमान्तर्गत समस्त नालों एवं नालियों की सफाई से संबंधित कार्यवाही तत्काल कराने हेतु निगमायुक्त को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया गया है ।