दंपत्ति ने मास्क न पहनने को लेकर किया विवाद , पुलिस ने किया मामला दर्ज
शशिकांत कुशवाहा
सिंगरौली । जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद भी नही सुधर रहे हैं लोग। थाना प्रभारी मोरवा द्वारा दिनोंदिन बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए आज बाजार सहित मोरवा कस्बे में पैदल भ्रमण करते हुए बिना मास्क के व्यापारी खरीददार एवं वाहन से चलने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई ।बिना मास्क के चलने वाले कुल 50 लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई।
बिना मास्क वालों पर चालानी कार्यवाही
मोरवा थाना क्षेत्र में आज चालानी कार्यवाही की गई । जिसमें कुल 50 चालान बिना मास्क के चलने वाले लोगों के खिलाफ एवं रोड में चलने वाले ट्रकों के ड्राइवर के खिलाफ भी ऐसे 8 लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही की गई
दंपत्ति ने मास्क न पहनने को लेकर किया विवाद
चालानी कार्यवाही के दौरान एक महिला एवं एक पुरुष के खिलाफ अपराध क्रमांक 361/20 धारा 188, 269 34 भा द वि का प्राथमिकी दर्ज किया गया ।मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 64Q7556 में गोपाल कृष्ण एक महिला के साथ जा रहे थे जो दोनों ने मास्क नहीं पहना था जिन्हें रोककर मास्क पहनने के लिए कहा गया ।जिसपर दंपत्ति ने विवाद शुरू कर दिया और कहने लगे कि हम मास्क नहीं पहनेंगे। जिस पर उनके विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया जाकर चलानी कार्रवाई की जाएगी
थाने को समय-समय पर किया जाता है सैनिटाइज
साथ ही प्रतिदिन रिपोर्ट करता एवं आम नागरिक थाने में आते हैं उनकी सुरक्षा के लिए एवं पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य को देखते हुए थाने को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाता है. बहरहाल एक बात तो साफ है कि लोग कोविड 19 को लेकर लगातार लापरवाही बरत रहे हैं जिसका परिणाम जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में बृद्धि है ।