जैतपुर सोसायटी में लगी किसानों कि भीड़ तरस रहे एक खाद के लिए
अमरेन्द्र पांडेय
शहडोल । जैतपुर सोसायटी मे इस प्रकार कि भीड़ आय दिन लगी रहती है ज़ब भी किसानो को पता चलता है वो एक साथ भीड़ उमड़ पडती है और कुछ को खाद मिलता है तो कुछ को नई ऐसे मे बेचारे किसानो कि पैदावार मे अशर होता है ये वो किसान है जिन्हे देश कि रीढ़ कि हड्डी बोली जाती है और आज वही किसान खाद की लिए तरस रहे। इस विसय मे ज़ब सोसायटी मैनेजर से पुछा गया तो वो कहते कि आप ही हमें खाद मुहैया करा दे।