सिलेंडर तो मिल गया, आक्सी फ्लो मीटर को भटक रहे परिजन तड़प रहे मरीज

जल्द ऑक्सी फ्लो मीटर की उपलब्धता आवश्यक नही तो बढ़ेंगी अप्रिय घटना ।कोविड काल में वोलेंटियर का काम कर रहे पत्रकारों को pp किट के साथ कोविड सेंटर जाने की हो अनुमति।
अनूपपुर आदर्श दुबे न्यूज़ नेसन।
जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था तो है पर उस पर लगने बाली ऑक्सी फ्लो मीटर नही अब बिना ड्रायवर गाड़ी कैसे चलेगी ,ऑक्सिजन सिलिंडर की सप्लाई ऑक्सी फ्लो मीटर से की जाती है, ताकि मरीज को होने वाली ऑक्सिजन सप्लाई को कंट्रोल किया जा सके।
कल ही 2 पेशेंट कोविड सेन्टर में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे थे ऑक्सीजन सिलेंडर तो था पर ऑक्सी फ्लो मीटर मशीन ना होने से ऑक्सीजन नही मिल पा रही थी हालांकि उन दोनों की व्यवस्था कोविड सेंटर में पदस्थ डॉ से बात कर कुछ देर में पूरी हुई। किसी सहयोग का विरोध नही पर खाने नास्ते की व्यवस्था में खुद प्रशाशन जुटी है इस तरह ध्यान देना तुरंत आवश्यक है।
साथ ही कोविड काल में वोलेंटियर का काम कर रहे पत्रकारों को pp किट के साथ कोविड सेंटर जाने की अनुमति दी जाए जिससे वहां की स्थिति से वह अवगत हो सकें।