कल से आरंभ होगा दद्दा जी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भजन गायिका संजो बघेल देंगी भक्ति रस की प्रस्तुति, महा रुद्राभिषेक और भंडारे का आयोजन
कल से आरंभ होगा दद्दा जी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
भजन गायिका संजो बघेल देंगी भक्ति रस की प्रस्तुति, महा रुद्राभिषेक और भंडारे का आयोजन
कटनी।। धार्मिक श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में रविवार से दद्दा धाम परिसर में पांच दिवसीय दद्दा जी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर मंदिर में दद्दा जी महाराज की विग्रह स्थापना विधि-विधानपूर्वक संपन्न की जाएगी। आयोजन स्थल को आकर्षक विद्युत सजावट एवं पुष्प मालाओं से सुसज्जित किया गया है।
मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत रविवार प्रातः 8 बजे पार्थिव शिवलिंग निर्माण से होगी, जिसके पश्चात दोपहर 12 बजे महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है। रुद्राभिषेक उपरांत महाभंडारा आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी भक्तगण प्रसाद ग्रहण करेंगे।
धार्मिक उत्सव के पहले दिन प्रसिद्ध भजन गायिका संजो बघेल अपनी सुरीली आवाज़ में भक्ति रस की धारा प्रवाहित करेंगी। सुबह 8 बजे से आरंभ होने वाले भजन कार्यक्रम में “शिव शंकर की महिमा”, “जय दद्दा जी महाराज” जैसे भजनों पर श्रद्धालु भक्ति भाव से झूम उठेंगे।

महोत्सव के पूर्व संध्या पर, शनिवार शाम श्री बजरंग बाल रामायण समाज द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। परंपरा अनुसार शिव के प्राथमिक स्वरूप में गोलियां काटने की विधि भी संपन्न की जाएगी, जिसे शिव आराधना का प्रारंभिक स्वरूप माना गया है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। समिति द्वारा सुरक्षा, पार्किंग और सुविधा की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। दद्दा जी मंदिर प्रबंधन समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने और दद्दा जी महाराज की कृपा प्राप्त करने की अपील की है।