अंधविश्वास का अंधेरा…जमीन पर गड़ा हुआ धन निकालने के लिए दों मजदूरों सें कराई खुदाई , एक की मौत , एक की हालत गंभीर , इलाज जारी परिजनों नें लगाया आरोप

0

अंधविश्वास का अंधेरा…जमीन पर गड़ा हुआ धन निकालने के लिए दों मजदूरों सें कराई खुदाई , एक की मौत , एक की हालत गंभीर , इलाज जारी परिजनों नें लगाया आरोप

कटनी ॥ कहा जाता हैं कि जिसके पास जितना धन होता है वो उससे और अधिक पाने की इच्छा रखता हैं, और अमीर हो गरीब भगवान के मंदिर में जाकर, घर में पूजा करने पर अक्सर भगवान से एक ही प्रार्थना करता हैं कि हे भगवान मुझे दुनिया का सबसे बड़ा धनवान और आदमी बना दें । कोई मेहनत से धनवान बनाता है, तो कोई अचानक कोई चमत्कार होने से लालच बुरी बला है’ ये अक्सर सुनने को मिलता है, लेकिन इसका जीता जागता उदाहरण कटनी जिले कें समीपस्थ पन्ना जिले में देखने को मिला ! जहाँ पर घायल मजदूरों के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि वे पन्ना जिले के अमानगंज निवासी है और ग्राम के ही रहने वाले संतोष मौर्य 2 जुलाई को घायल मजदूर पवन और मृतक रम्मू आदिवासी को घर की बड़ी लगाने के नाम पर कार से ले गया और रास्ते मे दोनों के आंखों में पट्टी बांध अनजान जगह पर ले जाकर उनसे जमीन खुदवाया और जैसे ही कोई वस्तु जमीन से निकली मजदूर पवन और मृतक रम्मू की तबियत खराब होने लगी और मूर्छित हो गए और जब उनकी दूसरे दिन नींद खुली तो वह अपने पुराने स्थान जहाँ से संतोष मौर्य उन्हें ले गया था वहां पाया और अचानक रम्मू आदिवासी की तबियत खराब होने लगी और उनकी एक दिन बाद रम्मू आदिवासी की मौत हो गई वही दूसरे मजदूर पवन की जैसे ही तबियत खराब हुई उसे उसके परिजनों ने कटनी जिले के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज़ जारी है! वही इस संबन्ध में पन्ना जिले कि पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की हकीकत की जानकारी लगाने में जुट गई है।

 

रिपोर्ट :-दिलीप शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed