घुघरा वाॅटर फाॅल में डूबे दूसरे युवक का भी शव मिला, सुदामा और अनिल के शव को भी टीम ने तलाश करने में हासिल कर ली सफलता

घुघरा वाॅटर फाॅल में डूबे दूसरे युवक का भी शव मिला, सुदामा और अनिल के शव को भी टीम ने तलाश करने में हासिल कर ली सफलता
कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के घुघरा वाॅटर फाॅल में नहाने के दौरान डूबे दो युवकों में से दूसरे युवक का शव भी गत मंगलवार आठ अगस्त को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मिल गया है। इससे पहले सोमवार को एक युवक का शव मिला था। युवकों की तलाश में पिछले तीन दिन से घुघरा वाॅटर फॅाल में सर्चिंग कराई जा रही थी। एनडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बड़ा गांव निवासी 32 वर्षीय सुदामा यादव और चचेरे भाई 35 वर्षीय अनिल यादव घुघरा फाल में नहाने के दौरान पांच अगस्त को डूब गए थे। युवकों के डूबने की सूचना मिलने के बाद उनकी तलाश शुरु की गई थी। लगातार रेस्क्यू करने के दौरान सोमवार सात अगस्त को घुघरा फाॅल के पास सुदामा यादव का शव मिला था। जबकि अनिल यादव का शव मंगलवार आठ अगस्त को एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के दौरान मिला है। कुठला थाना अन्तर्गत बिलहरी चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़ागांव के 9 युवक गत 5 जुलाई की शाम घुघरा स्थित नदी के किनारे बने पिकनिक स्पॉट में पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान दो युवकों के नदी में डूबने की घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी। काफी देर तक जब दोनों नदी से बाहर नहीं आए तो साथ आए अन्य युवकों ने घटना की जानकारी पुलिस वा अन्य लोगों को दी जिसके बाद से ही लगातार पुलिस विभाग द्वारा रेस्क्यू टीम की मदद से नदी में गिरे युवकों की तलाश की जा रही थी । सुदामा और अनिल के शव को भी टीम ने तलाश करने में सफलता हासिल कर ली।