खेत में करंट लगने युवक की मौत, रीठी थाना अंतर्गत ग्राम थनौरा की घटना

0

खेत में करंट लगने युवक की मौत, रीठी थाना अंतर्गत ग्राम थनौरा की घटना

काफी इंतजार के बाद कटनी से पहुँची डाक्टर तब जाकर हो पाया पीएम

रीठी-कटनी।।अपने खेत मे सिंचाई करते समय एक किसान करंट की चपेट मे आ गया। अस्पताल ले जाते समय किसान ने दम तोड़ दिया। मृतक को लेकर करीब 1:30 बजे परिजन रीठी अस्पताल पहुंचे तो यहां एक भी चिकित्सक उपस्थित था। काफी इंतजार के बाद जब कटनी से प्रभारी बीएमओ डाक्टर बबीता सिंह रीठी पहुंची तब जाकर शाम को मृतक का पीएम हो पाया। घटना के संबंध मे हासिल जानकारी के मुताबिक रीठी थाना अंतर्गत ग्राम थनौरा निवासी 34 वर्षीय हेतराम पटैल पिता कालीचरण पटैल रविवार को सुबह करीब दस बजे अपने खेत में पानी लगाने गया था। हेतराम मोटरपंप चालू करने के लिए जैसे ही स्टाटर को पकड़ा तो करंट की चपेट मे आ गया। खेत मे ही अचेत अवस्था मे पड़े हेतराम को जब परिजनो ने देखा तो उसे लेकर रीठी अस्पताल पहुंचे, लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी। हेमराम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। मृतक के परिजनो ने बताया कि जब वह दोपहर 1:30 बजे रीठी अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल मे एक भी चिकित्सक उपस्थित नही थे। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ने मृतक का कटनी जिला चिकित्सालय मे पीएम कराने की सलाह परिजनो को दे दी। परिजनो के काफी विरोध के बाद शाम करीब पांच बजे जब कटनी मुख्यालय से रीठी अस्पताल मे पदस्थ प्रभारी बीएमओ डाक्टर बबीता सिंह पहुंची तब जाकर मृतक का पीएम हो सका। रीठी पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Young man lying down on the ground with eyes closed,wearing make up. Taken with drone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed