अमरकंटक वार्ड 02 की जर्जर सड़क बनी संकट का कारण, मिनी स्मार्ट सिटी योजना पर उठे सवाल

अमरकंटक वार्ड 02 की जर्जर सड़क बनी संकट का कारण, मिनी स्मार्ट सिटी योजना पर उठे सवाल
संवाददाता – श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक। नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक के नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 02 में मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनी सड़क आज जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी है। यह मार्ग जहां एक ओर स्टेट हाईवे को नगर से जोड़ता है, वहीं स्कूली बच्चों के हॉस्टल और कई वार्डों का संपर्क भी इसी से होता है। मगर, पहली ही बारिश में सड़क की परतें उखड़ चुकी हैं और पूरा रास्ता कीचड़ व गड्ढों में तब्दील हो गया है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि निर्माण के दौरान ठेकेदारों ने सिर्फ लीपापोती कर खानापूर्ति की, जिससे सड़क कुछ ही महीनों में खराब हो गई। परिणामस्वरूप पैदल चलना तक दूभर हो गया है। विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों के लिए यह मार्ग अब जानलेवा बन चुका है।कपिलधारा की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर भी गहरे गड्ढे दिखाई देते हैं जो दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। नागरिकों का आरोप है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन पूरी तरह मौन है।नागरिकों की मांग है कि इस मार्ग की तत्काल मरम्मत कराई जाए और निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई हो, ताकि मिनी स्मार्ट सिटी जैसी योजनाएं केवल दिखावा बनकर न रह जाएं।