प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक कल विभागीय योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की होगी व्यापक समीक्षा
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक कल
विभागीय योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की होगी व्यापक समीक्षा
कटनी।।जिले में संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति का विस्तार से मूल्यांकन करने के उद्देश्य से शनिवार को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में जिला विकास सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह करेंगे। बैठक में नगर निगम, उद्योग विभाग, खनिज संसाधन विभाग, स्कूल शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जल निगम, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, एनएचएआई, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन, नर्मदा घाटी प्राधिकरण, ब्रिज कॉर्पोरेशन, ऊर्जा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आदिम जाति कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास तथा राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं, निर्माण गतिविधियों और विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति पर समीक्षा की जाएगी।,जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित एजेंडावार अद्यतन जानकारी के साथ निर्धारित समय से पूर्व बैठक स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। जिले के समग्र विकास की दिशा में यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।