विधायक-पार्षद की साझेदारी से साकार हुआ ओपन जिम का सपना सिर्फ वादे नहीं काम भी , वार्ड विकास की नई मिसाल वार्ड को मिली स्वास्थ्य की सौगात

0

विधायक-पार्षद की साझेदारी से साकार हुआ ओपन जिम का सपना सिर्फ वादे नहीं काम भी , वार्ड विकास की नई मिसाल वार्ड को मिली स्वास्थ्य की सौगात
कटनी।। नगर निगम क्षेत्र के महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड में आज ओपन जिम का लोकार्पण किया गया। सीएसपी बंगले के पास स्थापित इस जिम का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को मुफ़्त और सुविधाजनक व्यायाम स्थल उपलब्ध कराना है। इस आयोजन में सबसे उत्साहजनक बात रही कि बड़ी संख्या में महिलाओं और बुजुर्गों ने भागीदारी निभाई। स्थानीय लोगों ने इसे वार्ड के लिए बड़ी सौगात बताते हुए पार्षद के प्रयासों की सराहना की। पार्षद अवकाश जायसवाल का कहना है कि इस जिम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वार्ड को नई पहचान मिलेगी। वार्ड पार्षद ने इस परियोजना के लिए विधायक संदीप जायसवाल के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में विधायक के मार्गदर्शन और सहयोग से कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे हुए हैं और आगे भी वार्ड में सुविधाओं के विस्तार का क्रम जारी रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुड़वारा विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक एवं स्थानीय पार्षद अवकाश जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने खुले व्यायाम स्थल को वार्ड के लिए बड़ी सौगात बताते हुए हर्ष व्यक्त किया। लोकार्पण समारोह में बुजुर्गों एवं महिलाओं की विशेष भागीदारी रही। उन्होंने वार्ड पार्षद द्वारा लगातार किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ओपन जिम जैसी सुविधा से क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और लोगों को सुबह-शाम व्यायाम के लिए सुरक्षित स्थान मिलेगा। वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल ने कहा कि ओपन जिम की स्थापना का उद्देश्य आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सौंदर्यीकरण और सुविधाओं के विस्तार की दिशा में लगातार कार्य जारी रहेंगे। पार्षद ने विशेष रूप से विधायक संदीप जायसवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वार्ड में संचालित अधिकांश विकास कार्यों में विधायक जी का मार्गदर्शन एवं सहयोग निर्णायक रहा है। उनके सहयोग से ही क्षेत्र में व्यवस्थाएं पहले से अधिक बेहतर हो रही हैं। इस अवसर पर वार्ड के गणमान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed