जर्जर सड़कों से उड़ रही धूल ने ग्रामीणों का जीना हुआ मुहाल

(डी.डी. वासवानी)- 7354157444/ 9301963666
घुनघुटी। सड़कों को लेकर ग्राम पंचायत कितनी गंभीर है यह तो मुख्य मार्ग से स्टेशन तक की रोड को देखकर लगाया जा सकता है, दशको से बनी है सड़क आज अपने हाल पर रो रही है। इस सड़क पर दर्जनों बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसमें हल्की बारिश में ही पानी भर जाता है, जिसके कारण गड्ढो का अंदाजा नहीं लगाया जा पाता, जिसके चलते आए दिन इन रास्तों में पैदल चलने वाले सहित वाहन चालक चोटिल होते रहते हैं।
धूल के गुब्बार में घुटन का वातावरण
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत घुनघुटी के लगभग 200 मीटर बनी यह सड़क साल भर भी नहीं चल पाई जिसकी मरमत के लिए ग्रामीण सहित जनप्रतिनिधियों ने दर्जनों मौखिक व लिखित शिकायत पंचायत सहित जिला प्रशासन को दी है लेकिन आज तक इस ओर किसी भी अधिकारी की जूं तक नहीं रेंगी। जानकारों का कहना है कि सड़क बनें 10 साल से ऊपर हो गए हैं, लेकिन इस बीच आज तक सड़क के लिए पंचायत में आसपास के रहवासियों की तकलीफों पंचायत ने सिरे से नकार दिया। आए दिन इन मार्गों से सैकड़ा भर छोटे-बड़े वाहन का आना-जाना लगा रहता है, जिसके चलते सड़कों के अगल-बगल निवासरत रहवासियों के घरों में अंदर तक धूल जमा हो जाती है, यही नहीं यहां के वाशिंदे भी खुली हवा में सांस लेने में अब अपने आप को बीमार सा महसूस करने लगे हैं।